भाजपा में बढ़ रही गुटबाजी क्षेत्रीये पार्टियों के लिए है अच्छी बात
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने जिले के कस्बा बाढड़़ा के क्रांतिकारी चौक पर राज महताब और मंशाराम की प्रतिमा पर उनकी प्रतिमा पर माला अर्पित कर उनका आशीर्वाद लेने के बाद कही। दिग्विजय 25 सितंबर को महम में होने वाली रैली को लेकर ग्रामीण दौरे कर रहे हैं
चरखी दादरी। हम तो जब भी यहां आते हैं इस इलाके की ऐसी शख्सियत हैं, रास्ता दिखाने वाले लोग और हमारे आइडियल हैं उनका आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ते हैं। मुख्यमंत्री अहंकार में चूर हैं, मुख्मंत्री का अहंकार सातवें आसमान का है। यह बात सोमवार देर शाम। एक सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि 75 पार का टारगेट देख रहे हैं, महान लोगों को याद करना, माला अप्रित करना मुख्यमंत्री के चेपटर में नहीं है। ये नवंबर अक्तूबर तक का है, जब तक चुनाव है तब तक का अहंकार है। अहंकारी लोगों को 75 पार नहीं विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। ये आज हरियाणा प्रदेश की जनता की आवाज है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि ये हमारे लिये एक अच्छी खबर है क्षेत्रिय दलों के लिए, जितनी गुटबाजी, आपसी फूट भाजपा में होगी। बीजेपी में टिकट एक को मिलेगी, जो लोग 100 की स्पीढ से बीजेपी में जा रहे हैं, 200 की स्पीड से वापिस भागेंगे। निश्चित तौर पर बीजेपी अब दल नहीं दलदल बन चुका है। वैचारिक तौर पर लोग बीजेपी से नहीं जुड़े हैं, ये सोच रहे हैं कि मोदी की लहर है तुम्हारा भी दाव लग जाए। लेकिन ये हरियाणा चुनाव है मोदी का चुनाव नहीं, इसमें लोग हरियाणा के विषय पर वोट देंगे। दिग्विजय ने अभय चौटाला के बयान पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।