CISF द्वारा रोहिणी में अपने जवानों के लिए खरीदे गए आवसीय परिसर का किए गया उद्घाटन
34 स्थित इस CISF के इस आवासीय खंड का उद्घाटन CISF के महानिदेशक के द्वारा किया गया है।।यहां बारिश के पानी के साथ साथ रोजाना उपयोग में लाये गए वेस्ट पानी को भी पुनः प्रयोग में लाने के लिए इसी परिसर में बने वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया है। जो वाकई एक बहुत ही सरहानीय का है
CISF के महानिर्देशक द्वारा दिल्ली के रोहिणी में DMRC दिल्ली मेट्रो में तैनात अपने जवानों के लिए DDA से खरीदे करीब 1300 फ्लैट्स का उद्घाटन किया जहाँ CISF ने अपने इस कार्यक्रम में जल संरक्षण और जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन प्रणाली का भी उद्घाटन इस आवसीय परिसर में किया गया, साथ ही यहाँ एक मोटर बाइक और साइकिल रैली निकाल कर जल शक्ति अभियान के तहत दूसरे लोगो को भी जागरूक करने के लिए संदेश दिया गया। CISF भारत की एक सशत्र बल यूनिट है जोकि देश भर के हवाई अड्डों, और कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं की बिल्डिंग आदि की सुरक्षा करती है। जिसमे से दिल्ली की दिल्ली मेट्रो भी अति विशिष्ट है जिसकी सुरक्षा का जिम्मा CISF का ही है और अब DMRC की में ही CISF के करीब 12000 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात हैं जो दिन रात 24 घण्टे दिल्ली की धड़कन बन चुकी दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करते है हैं। ऐसे में इनके लिए CISF ने दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 34-35 में करीब 1300 से फ़्लैट DDA से खरीदे हैं साथ ही दिल्ली के ही बापरोला में डेढ़ हजार से ज्यादा फ्लैट्स भी अपने जवानों के लिए खरीदे हैं । और आज रोहिणी के सेक्टर 34 स्थित इस CISF के इस आवासीय खंड का उद्घाटन CISF के महानिदेशक के द्वारा किया गया है।।यहां बारिश के पानी के साथ साथ रोजाना उपयोग में लाये गए वेस्ट पानी को भी पुनः प्रयोग में लाने के लिए इसी परिसर में बने वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया है। जो वाकई एक बहुत ही सरहानीय का है। गौरतलब है कि हमारे देश मे पाइन के पानी का संकट गहरा रहा है। और इतना बड़ा देश होने के बावजूद भी हम देश भर में होने वाली बारिश का केवल 14% पानी ही बचा पाते हैं जो काफी कम है। अब ऐसे में इस तरह जल शक्ति अभियान कार्यक्रम जल संचय करने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। यहाँ इस कार्यक्रम के दौरान बृक्षारोपण भी किया गया क्योंकि जल संचय करने और पर्यावरण को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। यहाँ अन्य लोगो को जल संचय और पेड़ की महत्त्वता समझने के लिए एक बड़ी मोटर बाइक और साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया है। ताकि आमजन तक ये संदेश पहुँचे और लोगो भी इसमें भागीदार बने।