यमुनानगर में लगातार बारिश से कई जगह हुए जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम की टीम रात में भी करती रही अपनी ड्यूटी
नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने का कहना है की पिछले कुछ घंटों से लगातार बरसात की वजह से जलभराव हो गया है। नगर निगम कमिश्नर पूजा चांवरिया के आदेशानुसार हम फील्ड में है।
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || पिछले कुछ घंटों से हो रही लगातार तेज बारिश से कई जगह जलभराव हो गया | वहीं लगातार हो रही बारिश से निपटने के लिए नगर निगम की टीम भी रात को ही मैदान में डटी रही। जहां-जहां जलभराव की सूचना आई वहीं पर रात को निगम की टीम जेसीबी के साथ और अन्य कर्मचारियों के साथ वहां पर पहुंची। मौके पर जलभराव की स्थिति को जेसीबी के साथ ठीक कर रहे नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने का कहना है की पिछले कुछ घंटों से लगातार बरसात की वजह से जलभराव हो गया है। नगर निगम कमिश्नर पूजा चांवरिया के आदेशानुसार हम फील्ड में है। हमें अभी ससोली रोड की तरफ जलभराव की सूचना मिली थी| ऐसे ही कैंप की तरफ और यहां पर जब्बी वाला गुरुद्वारा की तरफ और प्रोफेसर कॉलोनी की तरफ हमारी अलग-अलग तीन टीमें अलग-अलग जगह पर काम कर रही हैं| टीम में जेसीबी के साथ-साथ 20 अन्य कर्मचारी हैं जो जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वहां पर निकासी को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम कर रहे हैं और मेरी तरह अन्य इंस्पेक्टर भी इस समय फील्ड में है| कई जगहें ऐसी हैं जहां पर भर्ती डाली गई है रात को वहां काम नहीं हो सकता वहां पर सुबह तुरंत काम शुरू किया जाएगा| अभी यहां पर हमने काम करते हुए देखा कि प्लास्टिक का एक कट्ठा निकला जिसकी वजह से यहां पर जलभराव हो गया था उसे भी ठीक किया जा रहा है। अब देखना होगा कि इस आसमानी आफत और क्या-क्या रंग दिखाती है| फिलहाल गर्मी से राहत दिलवा कर ये बरसात आफत की बरसात बनती जा रही है। अगर इसी तरह लगातार बरसात होती रही तो कई मुसीबतें खड़ी कर सकती।लेकिन जिस प्रकार से रात को अब निगम की टीम जुटी हुई है शायद ये टीम पहले भी दिन रात ऐसे जुटती तो कई जगह जलभराव नही होता। फिलहाल कुदरत की इस बरसात के आगे सब बेबस दिखाई देते है क्योंकि की कुदरत के आगे किसी का जोर नही चलता। फिलहाल हम तो यही चाहते है कि इस बरसात से कोई मुसीबत में न पड़े। इस आफत की बरसात के आगे निगम की तैयारियां छोटी नजर आ रही है।