दिल्ली के पीतम पूरा में बदमाशो ने डिपार्टमेंटल स्टोर में गार्ड को बंदक बनाकर की लूटपाट, घटना CCTV में कैद, लगातर एनकाउंटर के बाद भी बेखोफ हैं बदमाश
बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और cctv फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुर कर दी है। लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया है कि पुलिस के सख्त रवैये और लगातर बदमाशो के साथ हो रही मुठभेड़ के बावजूद भी राजधानी में अपराधी बेखोफ होकर न सिर्फ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बल्कि ऐसा लगता ही कि अब बदमाश पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहे हैं। जो वाकई काफी हैरान करने वाला है
देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस पिछले कई दिनों से दिन रात एक कर लगातार ऑपरेशन चला रही है, एनकाउंटर तक कर रही है बावजूद इसके अपराधी वारदातों को अंजाम देने से बाज़ नही आ रहे, ताज़ा घटना दिल्ली के पीतम पूरा इलाके की है जहाँ आउटर रिंग रोड पर बने एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर गार्ड होने के बाद भी बदमाशो ने गार्ड को बंधक बनाकर स्टोर में रखी नगदी लूट ली और लग्ज़री कार में फरार हो गए। लेकिन बदमाशो की ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गयी। और अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिल्ली में पुलिस पिछले कई दिनों से एक के बाद एक लगातार बदमाशो के साथ मुठभेड़ कर उन्हें काबू कर रही है लेकिन बावजूद इसके अपराधियो में अभी भी दूर दूर तक कोई खोफ नही दिख रहा, जिसकी तस्दीक दिल्ली के पॉश इलाके पीतम पूरा की ये सीसीटीवी फुटेज कर रही है। समय है बीते 16 अक्टूबर की रात और है जगह पीतम पूरा का पॉश इलाका जहाँ आउटर रिंग रोड से सटे सर्विस रोड़ बने पुनीत जर्नल स्टोर पर गार्ड भी मोजूद है लेकिन ये देखिये कैसे 4 बदमाश स्टोर में गुसकर गार्ड को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हैऔर स्टोर का शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल होते है जिसके बाद ये बदमाश स्टोर में रखे 40 हजार के करीब की नकदी पर हाथ साफ करके फरार हो जाते हैं।स्टोर मालिक ने बताया कि वारदात को अंजाम देने आए बदमाश लग्ज़री हौंडा सिटी कार में आये और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए ,घटना के बाद स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गयी पर पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने महज धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और अब जांच की बात कर रही है। साथ ही हैरानी की बात ये है कि स्टोर से चंद कदमो की दूरी पर पुलिस कॉलोनी और पुलिस लाइन का बड़ा दफ्तर भी है।बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और cctv फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुर कर दी है। लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया है कि पुलिस के सख्त रवैये और लगातर बदमाशो के साथ हो रही मुठभेड़ के बावजूद भी राजधानी में अपराधी बेखोफ होकर न सिर्फ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बल्कि ऐसा लगता ही कि अब बदमाश पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहे हैं। जो वाकई काफी हैरान करने वाला है