नरेला में आप कार्यकर्ता वीरेंद्र मान को दिनदहाड़े गोलियों से भूना
आम आदमी पार्टी में वीरेंद्र मान को कोई विशेष पद नहीं दिया गया था पर वह नरेला तथा आस-पास होने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल तथा अन्य नेताओं के कार्यक्रमों में विशेष रूप से उपस्थित रहता था। कई मौकों पर उसे मंचासीन भी देखा गया। नरेला क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गये शरद चैहान का वह दायां हाथ था। करीब तीन साल पहले नरेला की एक महिला सोनी की आत्महतया मामले में विधायक का भी नाम उछला था। इस मामले में वीरेंद्र मान पीड़ित परिवार को धमकी देने का मामला भी दर्ज हुआ था।
नरेला। आज यहां व्यस्त सड़क मार्ग पर सैंकड़ों लोगों की आवाजाही के बीच हथियारबंद हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के दबंग कार्यकर्ता को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। हमलावरों ने दर्जनों राउंड फायर किये। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मृतक के शरीर र बीस से अधिक घाव पाए गए हैं।नरेला के मुख्य सड़क मार्ग स्थित लामपुर तिराहा सुबह साढ़े दस बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोग दुकानों में घुस गए। होश संभालने पर लोगों ने देखा कि एक क्रेटा कार को घेरकर खड़े कई युवकों के हाथों में हथियार थे। उन्होनें कार में आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति को निशाना बनाया था। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर कुछ-कुछ चिल्लाते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर लामपुर रोड से होते हुए फरार हो गए। मृतक की पहचान सैंतालीस वर्षीय वीरेंद्र मान उर्फ काला निवासी खेड़ा खुर्द, दिल्ली के रूप में हुई है। हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। हमला तब हुआ जब यातायात अधिक होने से सड़क पर जाम की स्थिति बन रही थी उस समय वीरेंद्र की कार के चालक ने अपने वाहन को धीमा करते हुए लगभग रोक दिया था।शरीर पर हैं चैबीस-पच्चीस घावनरेला थाना को पुलिस को सुबह लगभग साढ़े दस बजे लामपुर तिराहे पर गोलीबारी में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल को एक ई-रिक्शा में डालकर सत्यवादी राजा हरीश्चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच में डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच करने वाली डाॅक्टरों की टीम के डाॅक्टर रवि अरोड़ा का कहना है कि मृत जिस्म पर बाईस-चैबीस घाव हैं। मरने वाले को कितनी गोलियां लगी हैं यह शव का परीक्षण हो जाने के बाद ही पता चलेगा।बढ़ता जा रहा था राजनीतिक रसूख भले ही आम आदमी पार्टी में वीरेंद्र मान को कोई विशेष पद नहीं दिया गया था पर वह नरेला तथा आस-पास होने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल तथा अन्य नेताओं के कार्यक्रमों में विशेष रूप से उपस्थित रहता था। कई मौकों पर उसे मंचासीन भी देखा गया। नरेला क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गये शरद चैहान का वह दायां हाथ था। करीब तीन साल पहले नरेला की एक महिला सोनी की आत्महतया मामले में विधायक का भी नाम उछला था। इस मामले में वीरेंद्र मान पीड़ित परिवार को धमकी देने का मामला भी दर्ज हुआ था। इसके अलावा नरेला अनाज मंडी के चेयरमैन से भी उसकी नजदीकियां थीं।