पानीपत के किशन पूरा में जमीनी विवाद के चलते भतीजों और बहूओं ने एक वृद्ध चाची को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
परिजनों के मुताबित पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई करने में ढील बरत रही है... वही पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू, ङ्क्षरकी और धर्मबीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
पानीपत के किशन पूरा में जमीनी विवाद के चलते भतीजों और बहूओं ने एक वृद्ध चाची को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया।कोर्ट से केस जीतन के बाद वृद्धा प्लॉट में गई हुई थी। वार्ड-15 स्थित किशनपुरा में प्लॉट में जाने से वृद्धा का विवाद हुआ। इसके बाद रात में उसे घर में घुसकर पीट पीटकर मार डाला। किशनपुरा के रोहताश जागलान वाली गली में रहने वाले अंतुराम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनका किशनपुरा कॉलोनी में ही 80 गज का प्लॉट है। इस प्लॉट को लेकर उसका भतीजे के साथ केस चल रहा था। कुछ दिन पहले वह केस जीत चुका था। उसके भाई मंगलू का बेटा सोनू प्लाट में तय जगह से अधिक पर मकान बना रहा था। मृतिका के पति अंतूराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी 71 वर्षीय कृष्णा के साथ प्लॉट पर गया और सोनू को मकान न बनाने से रोका। सोनू ने अपनी पत्नी ङ्क्षरकी के साथ मिलकर गाली-गलौच की और दोनों की पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने उन्हें छुड़ाया और घर भेज दिया। रात करीब 11 बजे सोनू, अपनी पत्नी रिंकी और भाई धर्मबीर के साथ घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगा। उन्होंने गाली देने से मना किया।तैश में आकर सोनू ने ईंट उठाकर उसकी पत्नी कृष्णा के आंख पर मार दी। रिंकी व धर्मबीर ने लात-घुसों से हमला किया। इससे कृष्णा की मौत हो गई। परिजनों के मुताबित पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई करने में ढील बरत रही है... वही पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू, ङ्क्षरकी और धर्मबीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।