दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में भाई की शादी में दो युवको को फायरिंग करना पड़ा भरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो युवकों को भाई की शादी में फायरिंग करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी...
दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में भाई की शादी में बंदूक से हवाई फायरिंग करते दो युवक का विडियो आया सामने । शादी के इस विडियो में हवा में बंदूक से फायरिंग करते साफ नजर आ रहें हैं युवक । फिलहाल मामला दर्ज, पकड़े गए दोनों आरोपी, पुलिस कर रही हैं आगे की पूछताछ । दिल्ली में देशी कट्टा या पिस्तौल रखना बच्चों का खेल हो गया हैं ।चाहे कोई भी मौका हो...चाहे कोई भी अवसर हो... जोश आया नहीं की कट्टा निकाला और धायें । बंदूक ना हुई, दिवाली का पटाखा हो गया । कुछ ऐसा ही देखने को मिला दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में , जहां अपने भाई कि शादी में एक नौजवान युवक ने कट्टे से हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी । आप भी देखिये... कैसे.... हाँ कैसे निकाला बंदूक और करने लगा... “तमंचे पे डिस्को” । हैरानी वाली बात ये हैं दिल्ली जैसे शहर में जहां आए दिन ऐसे हथियारो से क्राइम की वारदातें होती रहती हैं वहाँ इतनी आसानी से इन नव सीखिये लड़कों के हाथ में बंदूकें आती कहाँ से हैं ? क्या कोई गिरोह है जो आसानी से हथियार खिलौने की तरह मुहैया करवा रहा हैं या कोई और वजह है । जब आम लोगों के हाथ मे बंदूक हैं और अवसर बेअवसर वो मजे मजे में इसका प्रदर्शन करने से पहले भी नही सोच रहें , इसका मतलब तो यही हैं कि लोगों के मन में पुलिस का खौफ नहीं है । और अगर ऐसा है तो सोचिए दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद होंगे ।फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज़ कर के कारवाई शुरू की हैं और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं ।