अम्बाला शहर में रोड़वेज बसों का पहिया थमा, ऑटो का दाम बढ़ा...
भले ही हरियाणा सरकार ने रोड़वेज की बसें चलाकर लोगों का सफर आसान बना दिया हो । लेकिन अंबाला शहर में आज भी लोगों को सफर करने के लिए भटकना पड़ रहा है या फिर ऑटो के दोगुने हुए दाम चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोड़वेज विभाग के आदेशों के बाद अंबाला छावनी से तो बसें चला दी गई हैं लेकिन शहर में रोडवेज का पहिया अभी भी जाम है।
अम्बाला (अंकुर कपूर) || अनलॉक 1 में सरकार ने जनता को राहत पहुंचाने के किये कई संस्थान और यातायात के संसाधन खोल दिये हैं। जिसके तहत ट्रेनें , बसें व ऑटो और टैक्सियां भी चला दी गई हैं। लेकिन अंबाला शहर की जनता को आज भी सफर करने के लिए या तो धक्के खाने पड़ रहे हैं या फिर ऑटो का डबल हुआ किराया चुकाना पड़ रहा है। आप को बता दें कि सरकार के आदेशों के बाद अंबाला छावनी से तो अलग अलग जगहों के लिए चुनिदा बसें शुरू कर दी गई लेकिन अंबाला शहर से अभी भी लोगों को बसे चलाये जाने का इंतजार है। इतना ही नहीं शहर से बसें न चलने का खामियाजा भी लोगों को ऑटो के बढ़े हुए दाम चुकाकर भुगतना पड़ रहा है। ऑटो चालकों ने किराया डबल कर दिया है। इस बात को लेकर हमने ऑटो चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायत ऑटो में एक बार मे सिर्फ 3 सवारियां बिठाने की हैं ऐसे में अगर वो नॉर्मल किराया लेते हैं तो उनका डीजल का खर्चा भी नहीं निकलता । लोगों की परेशानी को लेकर और शहर से बसें न चलने को लेकर हमने रोड़वेज GM से बात की तो उन्होंने तर्क दिया कि अंबाला रोडवेज का डिपो अंबाला शहर में है और सभी बसें यही से चलती हैं। लेकिन बाद में मैडम ने माना कि शहर से बसे नहीं चल रही और इस समस्या को जल्द ही हल करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे |