कृषि मंत्री के अंहकारी बोल जनता के बीच बोले मैं हूं सरकार
मैं ही सरकारी युवाओं को पार्टी में शामिल कर फटका पहना रहे थे कृषि मंत्री युवाओं को पार्टी में शामिल कर फटका पहना रहे थे कृषि मंत्री आयोजकों को थे निर्देश,जो हुए शामिल मंच पर हो सीधी एंट्री : बादली के गांव पाटौधा में था प्रदेशस्तरीय बाग लगाओ कार्यक्रम
झज्जर के गांव पाटौधा में सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के एक प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में अंहकारी बोल सुनने को मिले है। बाग लगाओ अभियान के इस गांव में प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम था। इसी दौरान कृषि मंत्री धनखड़ क्षेत्र के दूसरी पार्टियों से भाजपा में शामिल होने के लिए आए युवाओं को उनके गले में फटका पहना रहे थे। पार्टी में युवाओं को शामिल कराने के दौरान अपने चुटकीले अंदाज में अपनी बात तो कृषि मंत्री ने युवाओं के बीच हमारी सरकार होने की बात कहते हुए शुरू की | मंत्री महोदय को वहीं शायराना अंदाज शुरू हो गया जिसके लिए वह पहले भी काफी चर्चाओं में रहे है। इस दौरान युवाओं को फटका पहनाते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि चिंता ना करे मैं ही सरकार हूं और मैं ही सरकारी। इतना हीं नहीं उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि जो लोग पार्टी में शामिल हुए है उनकी सीधी एंट्री स्टेज पर होनी चाहिए। किसी को भी बीच में रोकने की जरूरत नहीं है। वैसे तो यह कार्यक्रम प्रदेशस्तरीय था। इसके लिए विभाग की तरफ से काफी रूपया में पानी की तरह से बहाया गया था। जब हाजरी की बात आई तो यह हाजरी अंकों में गिनी जाने वाली थी। काफी संख्या में कुर्सियां खाली थी। इतना ही नहीं जिस गांव में कार्यक्रम था उसी गांव के अधिकांश लोगों ने कार्यक्रम से दूरियां बना रखी थी। मंत्री जी ने भी अपने भाषण के दौरान कहा कि पाटौधी को हरियाणा में खूब मशहूर है,लेकिन पाटौधा कहीं नहीं सुनाई देता था इसलिए उन्होंने यहां कार्यक्रम ही इसलिए रखा है ताकि पाटौधा की थी पहचान बन सके।