यमुनानगर में दिखा बारिश के साथ तूफान का कहर
तेज तूफान के साथ हो रही बारिश आफत बनती हुई दिखाई दे रही है जहां इस तेज तूफान ने यातायात की गति को धीमा कर दिया है वहीं रुक-रुक कर तेज तूफान के साथ बारिश अभी जारी है
तेज़ बरसात के साथ आया तेज़ हवाओ का तूफान बना आफत। यमुनानगर में कई जगह गिरे पेड़।आज मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तेज रफ्तार और तूफान के साथ हो रही बारिश | हालांकि पिछले कुछ घंटों में कई जगह पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई है लेकिन इसमें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ । यमुनानगर की सब्जी मंडी में जहां सफेदे का पेड़ गिरने से फल बेच रहे व्यक्ति की रेहड़ी टूट गई और दुकान का शेड टूट गया । बिलासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी एक आल्टो कार पर पेड़ गिर गया।गलीमत ये रही कि उस वक्त कार में कोई नही था।वहीं तीसरी घटना यमुनानगर के प्यारा चौक पर स्थित पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया।जिसके नीचे एक डिजायर कार दो बाइक औऱ एक एक्टिवा दब गई | प्यारा चौक में पेड़ को लेकर लोगों का कहना है कि पिछले 2 महीने से टाइल्स लगाने के लिए सड़क के दोनों तरफ जगह को खोदी गई है इसकी वजह से पेड़ की जड़े कमजोर हो गई सभी घटनाओं में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन तेज तूफान के साथ हो रही बारिश आफत बनती हुई दिखाई दे रही है जहां इस तेज तूफान ने यातायात की गति को धीमा कर दिया है वहीं रुक-रुक कर तेज तूफान के साथ बारिश अभी जारी है वही ऐसा अलर्ट के बाद प्रशासन की तरफ से पूरी पुख्ता तैयारियां भी की गई है जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला पुलिस भी पूरी तरीके से तैयार है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आईआरबी के 62 जवानों की नियुक्ति यमुनानगर के अंदर की गई है।