हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर आज सैकड़ो युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
अंबाला छावनी के गांव कराधान के युवा नेता हरदयाल सिंह के साथ आज जेजेपी और आईएनएलडी के कई युवाओं ने अपनी अपनी पार्टियों को अलविदा कह दिया और भाजपा में सम्मलित हो गए ।
- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर आज सैकड़ो युवाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया । विज ने सभी युवाओं के गले मे भाजपा का पटका पहना कर उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया । इस दौरान विज पूर्व की सरकारों पर भ्र्ष्टाचार , भेद भाव , लूट पाट जैसे कई आरोप लगाना नहीं भूले । अंबाला में आज विज के निवास स्थान पर कई पार्टियों को छोड़ कर आये सैकड़ों युवाओं ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए , विज के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया ।अंबाला छावनी के गांव कराधान के युवा नेता हरदयाल सिंह के साथ आज जेजेपी और आईएनएलडी के कई युवाओं ने अपनी अपनी पार्टियों को अलविदा कह दिया और भाजपा में सम्मलित हो गए । हरदयाल सिंह की माने तो उन्होंने अंबाला छावनी में हुए विकास कार्यों को आधार मानते हुए भाजपा का दामन थामा , हरदयाल की माने तो विकास के जो काम भाजपा ने अंबाला छावनी में करवाये उससे पूर्व किसी और ने नहीं करवाये ।सैकड़ों युवाओं को भाजपा में शामिल करवाने के बाद अनिल विज ने मीडिया से बात की । विज की माने तो लोग इसलिए लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है बीजेपी ही विकास करती है , जिसने भ्र्ष्टाचार को दूर किया है । विज यहां अपने विरोधियों पर निशाना लगाना नहीं भूले , विज ने कहा कि एक पार्टी का मुख्यमंत्री पहले ही जेल में है , दूसरी पार्टी का मुख्यमंत्री अंदर जाने के लिए तैयार खड़ा है , इसलिए लोगों को समझ आ गया है कि बाकी सब लूट पाट करने वाले लोग हैं ।