इंसान होकर भी कर रहे हैं जानवरों जैसी हरकत, अस्पताल की दीवारों पर थूक थूक कर किया बुरा हाल
दीवारों को गंदा ना करेंयह खबर उन लोगों के लिए है जो बकरे की तरह मुंह चला कर कहीं भी पिचकारी मार देते हैं अपना घर समझकर हम बात कर रहे हैं सरकारी अस्पताल की जहां पर आए दिन हजारों की संख्या में लोग इलाज व अन्य कामों के लिए पहुंचते हैं
सार्वजनिक स्थानों पर आपने डोंट स्पीट के बोर्ड लगे देखे होंगे जिसका मतलब है यहां थूकना मना है लेकिन इसके बाद भी जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में यहां पर आने वाले लोग अपनी आदत से वाज नहीं आ रहे हैं और अस्पताल की दीवारों पर इस तरह से गंदगी मचा रखी है मानो किसी ने कलाकृति की हो हालाकी अस्पताल प्रबंधन ने यहां पर धार्मिक फोटो भी लगाएं हैं ताकि कोई दीवारों को गंदा ना करेंयह खबर उन लोगों के लिए है जो बकरे की तरह मुंह चला कर कहीं भी पिचकारी मार देते हैं अपना घर समझकर हम बात कर रहे हैं सरकारी अस्पताल की जहां पर आए दिन हजारों की संख्या में लोग इलाज व अन्य कामों के लिए पहुंचते हैं लेकिन वह इतना भी नहीं सोचते की अस्पताल आपके स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए बनाया गयाऔर जगह-जगह दीवारों पर तंबाकू हो गए अन्य चीजों का सेवन कर दीवारों पर ऐसे थूक देते हैं जैसे वह इंसान ना होकर जानवर हो इस बारे में जब हमने नागरिक अस्पताल के सीएमओ गुलशन राय से बात की तो वह भी अंदर से दुखी नजर आए उन्होंने बताया कि कई बार दीवारों को पेंट कराया गया है और धार्मिक तस्वीरें बीच लिए लगाई है ताकि उनको देखकर के अंदर थोड़ी बहुत इंसानियत जाग उठे लेकिन लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और दीवारों को गंदा कर रहे हैं हालांकि वह इस बारे में अस्पताल परिसर में जागरूकता अभियान भी चला चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य ही आता है