गृह मंत्री के सुरक्षा कर्मी का गन प्वाइंट पर अपहरण और गाड़ी लूट मामले में एक गिरफ्तार...
क्राइम ब्रांच ने बीती 8 जून की रात गन प्वाइंट पर अपहरण और गाड़ी लूट की वारदात में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || दरअसल बीती 8 जून को पटौदी का रहने वाला श्री भगवान जो कि दिल्ली पुलिस में तैनात है ओर मौजूदा समय मे देश के गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात था का 4 हथियारबंद बदमाशो ने पटौदी इलाके से ही गन प्वाइंट पर ले अपहरण की संगीन वारदात को अंजाम दे डाला | पुलिस की माने तो दिल्ली पुलिस के जवान को वारदात के बाद हरकत में आई आस पास के जिलों की मुस्तैदी के बाद झज्जर में छोड़ बदमाश मौके से फरार हो गए | एसीपी क्राइम की माने तो गिरफ्तार बदमाश की पहचान झज्जर के जसवंत के तौर पर हुई है जसवंत झज्जर और फरुखनगर इलाके में हुई हत्या में भी वांछित चल रहा था | बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | दिल्ली पुलिस के जवान श्री भगवान ने यह सपने में भी नही सोचा था कि उसके साथ भी अपहरण और लूट जैसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है | दरअसल बीती 8 जून को श्री भगवान अपनी गाड़ी से ड्यूटी जॉइन करने दिल्ली जा रहा था | बस पहले से घात लगाए जसवंत उसके साथी दिलजले,और अन्य दो ने उसे गन प्वाइंट पर ले गाड़ी समेत श्री भगवान का अपहरण कर डाला | पुलिस की माने चुकी जसवंत दिलजले और इसके अन्य साथियों ने कई हत्या की वारदातों को अंजाम देना था इसके लिए इन्होंने गाड़ी लूट 9 जून को सुबह झज्जर के गुढा गाव की रहने वाली मंजू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद उसी दिन फरुखनगर इलाके में शराब तस्करी विवाद में एक युवक की हत्या को अंजाम दे फरार हो गए | वही बेशक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया हो लेकिन देश के गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान के अपहरण और लूट की वारदात ने खाकी की कार्यशैली की पोल जरूर खोल कर रख दी है।