हिसार पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार..

हिसार पुलिस ने 25 बाइक बरामद करके एक चोरी को किया गिरफ्तार, इससे जुडे 3 अन्य आरोपी आरोरियों को भी किया गिरफ्तार |

हिसार पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार..

हिसार (प्रवीण कुमार) || हिसार के डाबडा गांव का युवक  हिरोइन के नशे का आदि हो गया और रोजाना 2-3 हजार रुपये पाने के लिए के लिए दो पहिया वाहन चोरी करने लगा। हिसार की अर्बन एस्टेट पुलिस ने वाहन चोरी करने के मामले में शातिर चोरी डाबडा  गांव के रहने वाले नसीब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे एक दो नही पूरी 25 चोरी की गए वाहन बरामद किए है। पुलिस ने इसी युवक से जुडे तीन युवकों लाडवा मनदीप, प्रदीप व बलजीत को चोरी के मामले में भी पकडा है। अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरी का आरोपी को धर धबोचा। चोरी प्रभारी जगदीश ने  बताया कि पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया के मार्ग दर्शन में चैकिंग अभियान  चलाया था जिसमें आरोपी वाहन चोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नसीब ने पूछताछ में 25 वाहन चोरी की वारदास को काबूल किया है। आपकों बता दे कि चोकी की टीम डाबड चौक से निरकारी रोड स्थित तिकोना पार्क पास वाहनों की जांच कर रही थी तब बाइक पर सवार होकर नसीब गुजर रहा था इसे रोकने पर वाहन के कागजात मांगे थे जब नही दिखा सका तो वाहन चोरी की वारदातों को कबूला। आरोपी ने 4 जून को भिवानी के गांव धारणवासी मनोज कुमार की गौैरव होटल के सामने से बाइक चुराई थी इससे बरामद 25 बाइक में 14 अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र 4 थाना सिविल लाइन क्षेत्र एक थाना एचटीएम और बाकी 6 बाइक अलग अलग स्थानो से चोरी की थी। चौकी प्रभारी ने बताया आरोपी नसीब 9 नौवीं कक्षा तक पढा हुआ है यह परिवार का इकलौता है और पिता का निधन हो चुका है और पिछले कई वर्षो से नशे की लत लगी है हिरोइन का मंहगा नशा करता है इसलिए वाहन चोरी करने लगा। इससे पहले भी पुलिस ने वर्ष 2017 में नसीब को भी पकडा था तब चोरी की 9 बाइक बरामद हुई थी।
हिसार अर्बन एस्टेट चौकी प्रभारी जगदीश ने बताया कि पुलिस वाहन चोरी करने के मामले में शातिर चोरी नसीब को गिरफ्तार किया है उसे 25 चोरी की गए वाहन बरामद किए है पुलिस इसी युवक से जुडे तीन युवकों लाडवा मनदीप, प्रदीप व बलजीत को चोरी के मामले में भी पकडा है। उन्होंने बताया कि अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पूरी छानबीन करके इसे पकडा है। नसीब गांवडाबडा गांव रहने वाला है। चोरी प्रभारी जगदीश ने  बताया कि पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया के मार्ग दर्शन में चैकिंग अभियान  चलाया था जिसमें आरोपी वाहन चोरी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस  टीम  डाबडा चौक से निरकारी रोड स्थित तिकोना पार्क पास वाहनों की जांच कर रही थी तब बाइक पर सवार होकर नसीब गुजर रहा था इसे रोकने पर वाहन के कागजात मांगे थे जब नही दिखा सका तो वाहन चोरी की वारदातों को कबूला। उन्होने बताया कि आरोपी ने 4 जून को भिवानी के गांव धारणवासी मनोज कुमार की गौैरव होटल के सामने से बाइक चुराई थी इससे बरामद 25 बाइक में 14 अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र 4 थाना सिविल लाइन क्षेत्र एक थाना एचटीएम और बाकी 6 बाइक अलग अलग स्थानो से चोरी की थी। चौकी प्रभारी ने बताया आरोपी नसीब 9 नौवी कक्षा तक पढा हुआ है यह परिवार का इकलौता है और पिता का निधन हो चुका है और पिछले कई वर्षो से नशे की लत लगी है हिरोइन का मंहगा नशा करता है इसलिए वाहन चोरी करने लगा। इससे पहले भी पुलिस ने वर्ष 2017 में नसीब को भी पकडा था तब चोरी की 9 बाइक बरामद हुई थी।