पानीपत की चौथी लडाई जीतेगा हेल्थ विभाग ...लिंगानुपात में सुधार करने के लिय हैल्थ विभाग ने शुरू की नई मुहिम .....
गुरूग्राम का जो आकडों 850 से 890 होता था 2019 में वो आकडा 915 तक पहुच गया हैं इस आकडे को सौ प्रतिशत करने के लिए अब हेल्थ विभाग की टीम ने पंचायतो का साहरा लिया है ताकि गांवों में भी इस आकडे को सौ प्रतिशत किया जा सके ...हेल्थ विभाग की टीम की माने तो अब उन्होने ने पिछले 5 सालो में 25 से ज्यादा लिंगानुपात जांच सेंट्रो पर रेड की हैं ...
गुरूग्राम : लिंगानुपात के आकडों को सुधारने के लिए अब हेल्थ विभाग की टीम ने नई मुहिम की शुरूआत की हैं ....हेल्थ विभाग की टीम अब पंचायतों के जरिए गांव के लोगों को जागरूक करेगी और सरकार की बेटी पढाओ बेटी बचाओ मुहिम को सफल करेगी ...पानी की चौथी लडाई मानी जा रही है यानी पानीपत की धरती से पीएम ने शुरू की बेटी बचाओ बेटी पढाओ की मुहिम को अब गुरूग्राम हेल्थ विभाग की टीम ने नया रंग देना शुरू कर दिया हैं ..हेल्थ विभाग की टीम अब गांवो के लोगों के पंचायते के मेंबर और सरपंचों के जरिए लिंगानुपात के प्रति जागरूक करेगी ...इस के लिए तमाम पंचायतों के प्रतिनिधियों से हेल्थ विभाग की टीम मीटिगं कर चूकी हैं ..और अब गांवों के लोगों को पंचायतों के जरिए समझाने की कोशिश की जायेगी की बेटी और बेटा ने कोई अंतर नही हैं ..गुरूग्राम हेल्थ विभाग की टीम की माने तो गुरूग्राम में पिछले पांच सालों में लोगों को जागरूक करने के बाद आकडों में पहली बार सुधार देखने को मिला है ..पहले गुरूग्राम का जो आकडों 850 से 890 होता था 2019 में वो आकडा 915 तक पहुच गया हैं इस आकडे को सौ प्रतिशत करने के लिए अब हेल्थ विभाग की टीम ने पंचायतो का साहरा लिया है ताकि गांवों में भी इस आकडे को सौ प्रतिशत किया जा सके ...हेल्थ विभाग की टीम की माने तो अब उन्होने ने पिछले 5 सालो में 25 से ज्यादा लिंगानुपात जांच सेंट्रो पर रेड की हैं ...जिनमें से 12 रेड है जो दूसरे जिलों और दूसरे राज्यो में हेल्थ विभाग की टीम ने की हैं ...जिसके बाद लिंगानुपात के आकडो में काफी सुधार हुआ हैं ..हेल्थ विभाग की माने को गुरूग्राम के लिंगानुपात को सौ प्रतिशत करने के लिए स्वास्थय विभाग की टीमे जहां काम कर रही है तो वही पुलिस विभाग , शिक्षा विभाग और दूसरे विभागों की मद्द ली जा रही है ताकि पानीपत की चौथी लडाई को हेल्थ विभाग पूरी तरह से जीत सके ...