Haryana : प्रेमी जोड़े ने होटल में खाया जहर, दोनों की हुई मौत || P24 News
बहादुरगढ़ में प्रेमी जोड़े ने होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें दोनों ने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की गई। घटना बहादुरगढ़ के दिल्ली रोहतक रोड पर स्थित अल्काजा होटल की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरगढ़ सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और मौके से सबूत भी जुटाए गए। पुलिस को कमरे के अंदर रखा एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें दोनों ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि हम दोनों ने भागने की बहुत कोशिश की। लेकिन बच्चों की तरफ देख कर मौत की तरफ कदम बढ़ाया है। इसके लिए किसी को भी दोषी न समझा जाए। हम खुद जिम्मेदार हैं।