हांसी पुलिस ने 10 लाख रुपये की फिरौती मामले में 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार...
हांसी पुलिस ने 10 लाख रुपये की फिरौती मागंने के मामले में 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों को पुलिस रिमांड पर लिाय है। हांसी के डीएसपी ने ने बताया कि हांसी के दडा बाजार से दो व्यापारियों से मांगी थी 10 लाख मांग की थी और फायरिंग की थी। उन्होंने बताया बदमाशों को रिमांड पर लिया गया है और तीन तीनों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है।
हिसार (प्रवीण कुमार) || हांसी के डीएसपी धर्मवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हांसी श्री लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार एवं कुशल नेतृत्व में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए सीआईए पुलिस हांसी ने फिरौती मांगने व गोली चलाने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भीम सिंह रामचंद्र कृष्ण पुत्र चादर पुल सुनील केरुप में हुई है। सीआईए पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तरुण गखड व रिंकू गखड वाशी दद्दा बाजार हांसी से फिरौती मांगने वाले सिरसा बाईपास हिसार में घूम रहे हैं यदि पूरी रेड की जाए तो काबू आ सकते हैं सीआईए पुलिस के इंचार्ज सुभाष चंद्र ने अपनी टीम सहित बताएं मुखबिर के बताएं स्थान पर रेड की जहां पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा जिन्होंने पिस्तौल की नोक पर धमकी दी थी कि या तो 10 लाख फिरौती दे दो नहीं तो जान से हाथ धोने पड़ जाएंगे | तरुण गखड ने शहर थाना पुलिस को 8 जून 2020 को शिकायत दी और अगले दिन 9 जून को आरोपियों ने फिर से उनके ऊपर फिरौती न देने व दबाव बनाने के लिए हवाई फायर किए सीआईए पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग पिस्तौल व बाइक भी बरामद करनी है इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग.अलग धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं । व्यापारी तरुण ने बताया कि चार बदमाशो ने दस लाख रुपयों की फिरोती मांगी और बाद में उन्होंने फायरिंग की थी।