गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर से हटाई गई बेरिगेटिंग...

तकरीबन 33 दिन के लंबे इंतज़ार के बाद हटाई गई पुलिस व्यवस्था कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बीती 1 अप्रैल 2020 को डीएम के आदेश के बाद सील किया गया था दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर

गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर से हटाई गई बेरिगेटिंग...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || बीती 1 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर की गई सीलिंग को खोल दिया गया | डीएम के आदेशों के बाद गुरुग्राम से लगती तमाम सीमाओं पर सीलिंग व्यवस्था को हटा लिया गया | दरअसल गुरुग्राम में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद डीएम ने आदेश जारी कर दिल्ली से लगती तमाम सीमाओं को सील करवा दिया गया था | आपको बता दें कि 1 जून से अनलॉक 1 की शुरुवात होते ही भारतीय गृह मंत्रालय ने देश भर में कही भी आने जाने के लिए कोई पास जरूरी नही ह जैसे आदेश जारी किए थे | जिसके बाद प्रदेश सरकार की समीक्षा के बाद डीएम ने दिल्ली से सटी सीमाओं पर जारी सीलिंग को लेकर आदेश जारी किए थे | जिसके बाद से बॉर्डर से बेरिगेटिंग और पुलिस व्यवस्था को हटा जनता को सहूलियत प्रदान की गई है।