गुरुग्राम-करोड़पति मालिक का लुटेरा नौकर दो करोड़ की लूट को अंजाम दे हुआ फरार ...
गुरुग्राम-करोड़पति मालिक का लुटेरा नौकर दो करोड़ की लूट को अंजाम दे हुआ फरार ...
नौकर रखते समय कुछ औपचारिकताएं होती है, जैसे नौकर का आईडी प्रूफ, और उसका पुलिस वैरिफिकेशन करना अनिवार्य है। लेकिन मकान मालकिन ने अपने नौकर का कोई भी दस्तावेज नहीं रखा था । मकान मालिक प्रदीप गुप्ता का दिल्ली में सोने चांदी के हैंडीक्राफ्ट का काम है जिससे इनके घर में सोना चांदी हीरे के आभूषण रखे थे ,जो किसी वजह से पार्टी(खरीदने वाली कंपनी ) के यहां से वापस आ गए थे। ये बात नौकर को पता थी और नौकर ने पहले इनके घर की रैकी की और उसके बाद अपने दोस्तों के साथ बुजुर्ग मकान मालकिन को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।
गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में अगर आप रहते है और अपने ऐशो आराम के लिए नौकर रखना चाहते है तो सावधान हो जाइए | आपके शहर में ऐसे नौकर घूम रहे है ,जो आपके घर में काम करने के लिए आएंगे और जल्द ही आपका दिल भी जीत लेंगे | उसके बाद घर का सारा माल लेकर फरार हो जाएंगे । गुरुग्राम के सेक्टर 45 में एक नौकर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर की वुजूर्ग मालकिन और उसके पोते को बंधक बनाकर घर में रखा कैश ,सोना, चांदी और हीरे के आभूषण व् नगदी लेकर फरार हो गया। सेक्टर 45 हाउस नंबर 1008 ....घटना दोपहर लगभग 11:15 बजे । घर में काम करने वाला नौकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले घर की रेकी की और फिर मौका पाते ही मकान मालकिन और एक मासूम बच्चे के रस्सी से हाथ पैर बांध दिया और उसके बाद घर का सारा माल लेकर रफूचक्कर हो गया । एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला ने जैसे तैसे अपने आप को बंधन से आजाद किया उसके बाद अपने पोते को भी बंधन से छुड़ाया और घटना की जानकारी बुजुर्ग महिला ने अपने पती और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए घर में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर गायब मिला |
लूटेरे इतने शातिर थे की वे वारदात के बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मौके की तफ्तीश करती पुलिस जब गली में सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी तो एक सीसीटीवी कैमरे में नौकर समेत चार बदमाश हाथ में बैग लेकर भागते दिखाई दिए | इनके हाथ में जो बैग है उसमे घर का सारा माल बंद है।आसपास के लोगो की मदद और अपनी ख़ुफ़िया टीम की मदद से पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। पुलिस ने दावा किया है की जल्द से जल्द सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजे देगी।
नौकर रखते समय कुछ औपचारिकताएं होती है, जैसे नौकर का आईडी प्रूफ, और उसका पुलिस वैरिफिकेशन करना अनिवार्य है। लेकिन मकान मालकिन ने अपने नौकर का कोई भी दस्तावेज नहीं रखा था । मकान मालिक प्रदीप गुप्ता का दिल्ली में सोने चांदी के हैंडीक्राफ्ट का काम है जिससे इनके घर में सोना चांदी हीरे के आभूषण रखे थे ,जो किसी वजह से पार्टी(खरीदने वाली कंपनी ) के यहां से वापस आ गए थे। ये बात नौकर को पता थी और नौकर ने पहले इनके घर की रैकी की और उसके बाद अपने दोस्तों के साथ बुजुर्ग मकान मालकिन को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया