गुरुग्राम : चाकू की नोक पर टोल पर दबंगई...
गुरुग्राम का खेड़कीदौला टोल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है | इस बार चार युवको ने टोल कर्मियों पर चाकुओ से हमला कर दिया ,जिसमे दो टोल कर्मी घायल हो गए है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहा उनका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने चारो युवको को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल पर आयेदिन की तरह गुरुवार देर रात टोल कर्मी टोल कलेक्ट कर रहे थे | उसी दौरान एक स्विफ्ट गाडी गुरुग्राम से मानेसर की तरफ जा रही थी, जिसमे चार युवक बैठे हुए थे। जब टोल कर्मियों ने इनसे टोल माँगा तो युवको ने पहले आनाकानी की उसके बाद टोल दे दिया लेकिन टोल कर्मियों ने टोल का पैसा काटकर उन्हें बची हुई राशि वापस दे दी, लेकिन 5 रुपया जमीन पर गिर गए| गाडी में बैठे युवको ने टोल कलेक्टर को पैसे उठाकर देने के लिए कहा लेकिन गाड़ियों की भीड़ ज्यादा होने के कारन टोल क्लेकटर बाहर नहीं आ पाया , जिसके बाद गाड़ी में बैठे युवक और टोल कलेक्टर के बीच विवाद शुरू हो गया | विवाद इतना बढ़ गया की इन युवको ने आव देखा न ताव टोल कर्मियों पर चाकुओ से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमे टोल कर्मी सुखवीर और उसका एक साथी बुरी तरह जख्मी हो गया। गनीमत यह रही की टोल पर कई लोग और मौजूद थे ,जिन्होंने बदमाशो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। टोल पर हुई मारपीट के बाद टोल कर्मियों ने चारो युवको हवाले कर दिया | पुलिस ने टोल प्रवंधन की शिकायत पर चारो युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं के रहर मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कर दिया है ,झा से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है | पुलिस की गिरफ्तार में खड़े ये बदमाश मूलरूप से बालबगढ़ के रहने वाले है ,जो रेवाड़ी में किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे लेकिन इन्होने ऐसा करतूत कर दिया की की रेवाड़ी की जगह हवालात पहुंच गए | पुलिस ने इनके चारो युवको पर विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाही सुरु कर दी है गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर ये कोई पहली वारदात नहीं है बल्कि इससे पहले भी याहा मर्डर और मारपीट के कई मामले आ चुके है |