गुरुग्राम : अमेजोन ट्रक का लुटेरा गिरफ्तार, तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख के समान को लूट हुआ था फरार...
गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है जो पलक झपके ही करोडो का सामना लूटकर फरार हो जाता था। और उसमे रखा माल धीरे धीरे निकलकर बेचा करता था ताकि किसी को इसकी भनक न लगे | लेकिन कहते है अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस उसकी गिरेबान तक पहुंच ही जाती है ठीक ऐसे ही हुआ जब पुलिस की चक्रव्यूह में आरोपी फस गया ।
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || पुलिस की गिरफ्त्त में हाथो में हथकड़ी पहने इस शातिर अपराधी का नाम मुस्तकीम है। जो नूह जिले का रहने वाला है। दरअसल पालम विहार पुलिस को सुचना मिली की एक अपराधी अवैध हथियार के रामपुरा फ्लाईओवर के पास किसी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में है सुचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और इस अपराधी के पीछे लगा दिया। जैसे ही अपराधी फ्लाईओवर के पास पंहुचा तौ वहां पहले से ही घात लगाये बैठी पुलिस टीम ने इसे धर दबोचा । पूछताछ के दौरान इसने जो खुलासे किये वो वाकई ही चौकाने वाले थे। आरोपी ने कुछ दिन पहले ही खेड़की दौला थाना के अंतर्गत सवा करोड़ रुपए का अमेजॉन सामान से भरा ट्रक अपने साथियो के साथ मिलकर लूट लिया था । और किसी को इसकी भनक न हो इसलिए ट्रक को किसी सुनसान जगह में ले जाकर खड़ा कर दिया और धीरे धीरे उसमे रखा सामान बेचने लगा। आरोपी ने लगभग 35 लाख के आसपास का सामान बेच चूका था और बाकी का बचा हुआ सामान भी बेचने के फ़िराक में था लेकिन पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इसके मंसूबो पर पानी फेरते हुए सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा इसने किस किस को सामान बेचा है और कहाँ कहाँ बेचा है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वही आरोपी के साथ लूट में शामिल रहे साथियो की गिरफ़्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।