गुरदासपुर : सीड स्कैम को लेकर श्रोमणि अकाली दल ने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को पंजाब सरकार के नाम दिया मांग पत्र ....
किसानों के साथ बहुत बड़ा दोखा किया ही इस स्कैम की जांच को लेकर पूरे पंजाब में श्रोमणि अकाली दल जिले के डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र देकर इस स्कैम की जांच की मांग की है और कहा कि जब तक सुखजिंदर सिंह रंधावा मंत्री है इस स्कैम की निर्पख जांच नही हो सकती इस लिए मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को मंत्री पद से परख़ास्त करें और इस पर मामला दर्ज करे और इसके साथ -साथ लकी ढिलो पर भी मामल दर्ज कर उन्हें अंदर किया जाए
गुरदासपुर ( सुखबीर सिंह ) गुरदासपुर में कुछ दिन पहले अकाली दल पार्टी के नेता बिक्रमजीत सिंह मजेठिया की तरफ़ से एक सीड स्कैम का खुलासा करते हुए जिला गुरदासपुर में चल रही एक सीड फ़ैक्टरी पर आरोप लगाए थे की वह सीड फ़ैक्टरी की तरफ़ से धान का ऐसा सीडबेचा गया है जो अधिकारिक तौर पर बिक नहीं सकता बिक्रमजीत सिंह मजेठिया ने कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी मिली भुक्त के आरोप लगाए थे और इस स्कैम निर्पख जांच के लिए कहा था आज पूरे पंजाब में श्रोमणि अकाली दल जिले के डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र देकर इस स्कैम की जांच के लिए कह रही है ...इसके चलते आज गुरदासपुर में भी श्रोमणि अकाली दल जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली की अगवाई में डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मुहम्मद इश्फाक को मांग पत्र दिया गया इस मौके उनके साथ लखबीर सिंह लोधीनंगल विधायक बटाला, रवीकारण सिंह काहलों, समेत समूची लीडरशिप वहाँ पहुँची इस मौके पर जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली और माझा योन यूथ अकाली दल के प्रधान रवीकारण सिंह काहलों ने बताया कि सीड स्कैम को लेकर श्रोमणि अकाली दल ने किसानों की आवाज को बुलंद किया है कांग्रेस के मंत्रियों ने किसानों के साथ बहुत बड़ा दोखा किया ही इस स्कैम की जांच को लेकर पूरे पंजाब में श्रोमणि अकाली दल जिले के डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र देकर इस स्कैम की जांच की मांग की है और कहा कि जब तक सुखजिंदर सिंह रंधावा मंत्री है इस स्कैम की निर्पख जांच नही हो सकती इस लिए मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को मंत्री पद से परख़ास्त करें और इस पर मामला दर्ज करे और इसके साथ -साथ लकी ढिलो पर भी मामल दर्ज कर उन्हें अंदर किया जाए