गुरदासपुर : बटाला घर में पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव ....
.वही मृतका के ससुर इंद्रजीत सिंह का कहना था के मनदीप कौर ने जब आत्महत्या की उस समय मनदीप घर मे अकेली थी उनका बड़ा बेटा और बहू अपने काम पर थे और वह अपने काम पर थे और मनदीप की सास भी घर मे नही थी उनको तो फोन गया के मनदीप ने घर मे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है वही थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा के तफ्तीश चल रही है दोनों ही तरफ से बयान दर्ज किए जा रहे है बयानों के आधार पर बनती कानूनी करवाई की जाएगी
गुरदासपुर ( सुखबीर सिंह ) गुरदासपुर बटाला के सिनेमा रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर मे उसी घर की 28 वर्षीय बहू का शव पंखे से लटकता मिला , इतलाह मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर मृतक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजवाकर आगे की कानूनी करवाई शुरू कर दी मृतका मनदीप कौर का पति पिछले दो साल से विदेश में रह रहा था और मृतका मनदीप अपने दो साल के बेटे के साथ सास ससुर के साथ ससुराल में रह रही थी मनदीप कौर मेहता की रहने वाली थी और 2016 में उसका विवाह बटाला के सिनेमा रोड पर रहने वाले सतवंत सिंह से हुआ था मृतका के पिता भूपिंदर सिंह का कहना था के उनकी बेटी मनदीप कौर का विवाह जब से सतवंत सिंह के साथ हुया था तभी से उसके ससुराल वाले उसको तंग परेशान करते रहते थे और जब से उसका पति विदेश गया था तब से मनदीप को उसके ससुराल वाले और उसका पति उससे छुटकारा पाना चाहते थे और आज जब उनको उनकी बेटी की मौत की सूचना मिली तो आकर देखा के उनकी बेटी के गले पर फंदे के निशान है उनका कहना था के उनकी बेटी ने आत्महत्या नही की बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर उसको आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है उनका कहना था के उनकी बेटी के कातिलों मो सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ही मृतका के ससुर इंद्रजीत सिंह का कहना था के मनदीप कौर ने जब आत्महत्या की उस समय मनदीप घर मे अकेली थी उनका बड़ा बेटा और बहू अपने काम पर थे और वह अपने काम पर थे और मनदीप की सास भी घर मे नही थी उनको तो फोन गया के मनदीप ने घर मे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है