प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी का अश्लील वीडियो बना किया ब्लैक मेल, दो गिरफ्तार...
अपनी बहन एवं बहन के प्रेमी के साथ मिल कर एक युवती ने अपने ही प्रेमी की अश्लील वीडियो बना कर ब्लैक मेल करने के जुर्म में दो युवको को गिरफ्तार किया है | आरोपी गुरुग्राम के गाडौली गांव केे रहने वाले युवक को व्हाट्सएप पर उसकी अश्लील वीडियो भेज कर पैसों की डिमांड कर रहे थे।
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गाडोली के रहने वाले सोनू ने 8 जून को थाना सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई की कोई युवक बीते कई दिनों से उसको व्हाट्सएप पर उसकी अश्लील वीडियो भेज कर 15 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है और ना देने की सूरत में उसकी वीडियो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर सोनू ने उक्त युवक के एकाउंट में 20 हज़ार भी ट्रांसफर किये लेकिन उस युवक की 15 लाख लेने की डिमांड जारी रही तो हार कर सोनू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी ,जिस पर कार्यवाही करते हुए सिंकंदरपुर की टीम ने व्हाट्सएप्प नम्बर व अकॉउंट डिटेल के आधार पर एक ही दिन में गाडौली के ही रहने वाले मंजीत (29 वर्ष) और झड़ौदा कला के रहने वाले रोबिन को गिरफ्तार कर लिया और इस पूरे हनीट्रैप मामले का खुलासा कर दिया। वहीं एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो सोनू ने अपने गांव के रहने वाले मनजीत को किसी लड़की से दोस्ती करवाने के लिए कहा था ,जिस पर मनजीत ने अपने जानने वाली लड़की को समझा बुझाकर कर को सोनू के पास भेजा और लड़की से कहा कि वह सोनू और मनजीत का वीडियो बना ले ,जिससे मनजीत उसे ब्लैकमेल करके उगाही कर सके और इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का गन्दा खेल ,जिसमें मनजीत ने झड़ौदा कलां के रहने वाले अपने दोस्त रोबिन और अपनी प्रेमिका को भी साथ मिला लिया और उसी के जरिए ही सोनू से पैसे की मांग करने लगा, लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कानून के लम्बे हाथ उसकी गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं और ऐसा ही इस मामले में भी हुआ ,जहां पुलिस ने इन 2 युवकों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।हनीट्रैप का यह कोई पहला मामला नहीं है | गुरुग्राम में इससे पहले भी अनेक मामले सामने आ चुके है | बरहाल पुलिस इन दोनों युवकों से उस युवती के बारे में पूछताछ कर रही है वहीं सूत्रों की माने तो गाडौली निवासी मंजीत पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमे ये ज़मानत पर बाहर चल रहा है।