घरौंडा : संत शिरोमणी रविदास जी के नाम पर चौंक बनाने को लेकर ब्रहामण सामूदाय के लोगों ने किया इतराज ....
इसके बाद रेलवे रोड पर शिरोमणी महाराणा प्रताप के नाम से चौक बना दिया गया। नवनिर्मित बस स्टैंड के पास अनाज मंडी की तरफ जा रहे रास्ते पर भगवान बाल्मीकि चौक बना दिया गया और अब संत गुरु रविदास व भगवान परशुराम के चौक को लेकर आपस में तनातनी हो गई। हालांकि कुछ समझदार लोग कह रहे हैं कि महापुरुष सब के सांझे होते हैं परंतु फिर भी हर समुदाय में अपने-अपने समुदाय से जुड़े महापुरुषों के चौक बनाने को लेकर होड़ मची हुई है।
घरौंडा रेलवे स्टेशन के पास चौंक पर लगाया संत शिरोमणी रविदास जी का बोर्ड, संत शिरोमणी रविदास जी के नाम पर चौंक बनाने को लेकर ब्रहामण सामूदाय के लोगों ने किया इतराज, कहा यहां पर भगवान परशुराम का बनना चाहिये चौंक। दो समुदाय हुए आमने-सामने,मौके पर पहुंचा प्रशासन,पुलिस के समझाने से टला बड़ा झगडा संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की जयंती पर रेलवे स्टेशन के सामने महापुरुषों के नाम पर चौंक बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने-मरने पर उतारू हो गए। पुलिस प्रशासन दल बल के साथ मौंके पर पहुंचे और समय रहते स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों को घरौंडा पुलिस थाने में बुलाया व दोनों पक्षों का आपस में राजीनामा कराया गया।रविवार को रेलवे स्टेशन के सामने चौंक का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने को लेकर दो समुदायों में विवाद खड़ा हो गया। एक पक्ष कह रहा था कि यह चौंक गुरु रविदास के नाम से होना चाहिए तो दूसरा पक्ष उसे भगवान परशुराम के नाम से रखने को लेकर अड़ गया। दोनों पक्षों में तनातनी हो गई और दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हो गए। जैसे ही इस बात की सूचना थाना प्रभारी मनोज कुमार को मिली तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। बाहर से भी पुलिस बल को बुला लिया गया। इस दौरान डीएसपी जगदीप दुहन,मधुबन थाना प्रभारी तरसेम चंद, नायब तहसीलदार सुमन,नपा सचिव रवि प्रकाश ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। घरौंडा में महापुरुषों के नाम से चौंक बनाने की होड़ डिंगर माजरा रोड पर भगत सेन के नाम से चौंक बनाये जाने को लेकर शुरू हुई। इसके बाद रेलवे रोड पर शिरोमणी महाराणा प्रताप के नाम से चौक बना दिया गया। नवनिर्मित बस स्टैंड के पास अनाज मंडी की तरफ जा रहे रास्ते पर भगवान बाल्मीकि चौक बना दिया गया और अब संत गुरु रविदास व भगवान परशुराम के चौक को लेकर आपस में तनातनी हो गई। हालांकि कुछ समझदार लोग कह रहे हैं कि महापुरुष सब के सांझे होते हैं परंतु फिर भी हर समुदाय में अपने-अपने समुदाय से जुड़े महापुरुषों के चौक बनाने को लेकर होड़ मची हुई है।