दिल्ली के नरेला में कार पर ठक ठक गैंग का आतंक व्यापारी के ढाई लाख रुपये लूटकर फरार स्कूटी पर आए थे लुटेरे सारी वारदात cctv में कैद
अशोक जैन का रुपयों से भरा बैग छीन ले गए जिसमे ढाई लाख रुपये थे सारी वारदात वहां लगे सीसीटीव में कैद हो गई बावजूद उसके पुलिस के हाथ खाली के खाली है घनस्याम वेगेनार कर जा रहे थे दो मोटर साइकिल वालों ने बोला की तेल गिर रहा है हमने उतर कर देखा तो बेग लेकर भाग गए व्यापारियो को यहां कई बार निशाना बनाया जाता है
बाहरी दिल्ली के नरेला में कार पर ठक ठक गैंग का आतंक 3 दिन में 2 वारदात बाहरी दिल्ली के नरेला में ठक ठक कर कर रुकने पर व्यापारी के ढाई लाख रुपये लूटकर फरार स्कूटी पर आए थे लुटेरे सारी वारदात cctv में कैद । नरेला थाना पुलिस जांच में जुटी बाहरी दिल्ली के नरेला में इन दिनों ठक ठक गैंग का आतंक है वही व्यापारियों में खोफ भी बना हुआ है 21 अक्टूबर को राधेस्याम नरेला मंडी से सोनीपत जा रहा था तभी दो बाइक सवारो ने आकर गाड़ी रुकवाई ओर गाड़ी से तेल निकलने की बात बोल कर बेग ले गए और उस बेग से केश निकाल कर झाड़ियों में फेंक गए तभी कुछ लोगो ने पुलिस को सूचना दी और बेग व्यापारी के हवाले किया गया वही 2 दिन बाद फिर 1 प्लास्टिक के कारोबारी अशोक जैन को भी ठक ठक गैंग के सदस्यों ने गाड़ी से तेल निकलने की बात बोल कर गाड़ी रुकवाई ओर अशोक जैन का रुपयों से भरा बैग छीन ले गए जिसमे ढाई लाख रुपये थे सारी वारदात वहां लगे सीसीटीव में कैद हो गई बावजूद उसके पुलिस के हाथ खाली के खाली है घनस्याम वेगेनार कर जा रहे थे दो मोटर साइकिल वालों ने बोला की तेल गिर रहा है हमने उतर कर देखा तो बेग लेकर भाग गए व्यापारियो को यहां कई बार निशाना बनाया जाता है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है और व्यापारियों में डर का माहौल है व्यापारियों की माने तो सीसीटीवी के बाद भी पुलिस की कार्यवाही सुस्त है ओर व्यापारियों में रोष है नरेला थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है । पर जरूरत है कॉ खुद भी ठक ठक गैंग से सावधान रहें क्योकि पिछले कुछ साल से दिल्ली में ठक ठक गैंग सक्रिय है।