चाइना और भारतीय सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद चाइनीज़ फर्नीचर में आग...
20 भारतीय सैनिको की शहादत पर जहाँ एक और हर भारतीय की आंखें नम ह तो वही चाइना की इस कयरतापूर्ण कार्यवाही को लेकर लोगो का गुस्सा भी सातवे आसमान पर पहुंचता जा रहा है और इसी को लेकर ओल्ड डीएलएफ की फर्नीचर मार्किट के व्यापारियों ने चाइनीज फर्नीचर का बहिष्कार करते हुए उसे आग के हवाले कर डाला | इतना ही नहीं व्यापारियों ने चाइना के राष्ट्पति शी जिंपिंग का पुतला भी फूंका और जम कर नारेबाजी की |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || तस्वीरों में जल रहा यह बिल्कुल नया फर्नीचर चाइना का है और ओल्ड डीएलएफ के व्यापारियों ने इस चाइनीज फर्नीचर का चाइनीज समान का विरोध कर इसे आग के हवाले कर अब से चाइनीज समान न बेचने की शपत ले अपने बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दी | दुकानदारों ने कहा की चीन की यह हरकत कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी | अगर चीन हमारे एक सैनिक को मरेगा तो हम उसके बीस सेनिको को छति पहुंचने में भी पीछे नहीं रहेंगे | गुरुग्राम के सभी दुकानदारो ने अब चीन के समान का पूरी तरह से वहिष्कार कर दिया है जो की अब जारी रहेगा | हालाकी तस्वीरों में दिख रही आग काफी कम है मगर इस आग को लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन प्रस्तुत करने वाले लोगों के दिल में लगी आग बहुत अधिक नजर आ रही है जिन्होंने फैसला लिया है चाइनीस सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे मगर अब देखना होगा कि बहिष्कार सिर्फ फर्नीचर तक ही सीमित रहता है या फिर देश में बिकने वाला 80% चाइनीस सामान भी इस कार का शिकार होगा |