फरीदाबाद राजीव कॉलोनी में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आई दुकान
फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी की है जहां पर आप साफ तौर से दे सकते हैं एक ट्रांसफर धु धु कर जल रहा है। जी हां स्थाई लोगों की माने तो इस ट्रांफ़ार्म में पिछले कई दिनों से शॉर्ट सर्किट हो रहा था जिसकी शिकायत बिजली कर्मचारियों को की गई लेकिन बिजली कर्मचारी ने इसकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया
फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आई दुकान। घटना फरीदाबाद की राजीव कलोनी की है जहाँ पर एक ट्रान्सफार्मर में अचानक आग लग गई और उसकी चपेट में दुकान भी आ गई।फ़िलहाल स्थानीय लोगों का कहना है की कल से अभी तक किसी बिजली कर्मचारी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया।धु धु कर जलते ट्रांसफार्मर की यह तस्वीरें फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी की है जहां पर आप साफ तौर से दे सकते हैं एक ट्रांसफर धु धु कर जल रहा है। जी हां स्थाई लोगों की माने तो इस ट्रांफ़ार्म में पिछले कई दिनों से शॉर्ट सर्किट हो रहा था जिसकी शिकायत बिजली कर्मचारियों को की गई लेकिन बिजली कर्मचारी ने इसकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया और आखिर अचानक कल देर शाम इसमें जोरदार धमाके के साथ आग लग गई।ट्रांसफर में जब आग लगी तब जोरदार धमाका हुआ जो काफी दूर तक सुनाई दिया और ट्रांसफार्मर धु धु कर जलने लगा । इस आग में पास की दुकान भी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने बताया घटना की सूचना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारी लेकिन केवल ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट कर चले गए और अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है जिसके चलते सारे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं जब इस बारे में बिजली बोर्ड के एसडीओ से मीडिया की टीम ने बात करनी चाही तो बिजली विभाग के ऑफिस में एसडीओ साहब नादान मिले। उनका कमरा खुला हुआ था और पँखा भी चलता दिखाई दिया लेकिन SDO साहब कहीं नजर नहीं आए।