फतेहाबाद पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हेरोइन तस्करी का आरोपी, पुलिस ने दोबारा पकड़कर जिप्सी में किया बन्द...
पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हेरोइन तस्करी का आरोपी, पुलिस ने दोबारा पकड़कर जिप्सी में किया बन्द तो थूकते हुए पुलिस को दिखाया कोरोना का डर
फतेहाबाद (सतीश खटक) || हेरोइन तस्करी के आरोप में 3 गिरफ्तार, 1 आरोपी अस्पताल में पुलिस कस्टडी से हुए फरार, दोबारा पकड़कर लाये तो कोरोना का डर दिखाने के लिए जिप्सी में बैठकर थूकने लगा, पुलिस ने गांव खारा खेड़ी के पास ब्रेजा गाड़ी से बरामद की 90 ग्राम हेरोइन गाड़ी में सवार थी तीन युवक सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कोर्ट में पेश कर आरोपी भेजे गए न्यायिक हिरासत में।फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान सतनाम निवासी हिजरावा कलां, यादबिन्द्र सिह निवासी थेङी व हिसार जिला के पीरावाली निवासी सुरेन्द्र सिह के रुप मे हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जब मेडिकल चेकअप के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल से आरोपी सुरेंद्र पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी को कुछ ही देर में दोबारा पकड़ लिया और उसे अस्पताल लेकर पहुंची और उसे गाड़ी में बंद कर दिया। गाड़ी में बंद होने के बाद आरोपी ने कोरोना वायरस दिखाते हुए थूकना शुरू कर दिया और खुद को कोरोना होने का डर पुलिस को दिखाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का कोरोना टेस्ट भी करवाया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव खाराखेड़ी के पास एक ब्रेजा गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाया गया तो गाड़ी सवारों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने ब्रेजा गाड़ी को रुकवा कर उसकी चेकिंग की तो उसमें तीन युवक सवार मिले और उनके कब्जे से पुलिस को 90.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली में एक नाइजीरियन से हेरोइन लेकर फतेहाबाद आए थे जहां गांव खाराखेड़ी के पास तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।