फतेहाबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश...

फतेहाबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से चोरी किये गए 7 बाइक बरामद |

फतेहाबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश...

फतेहाबाद (सतीश खटक) || फतेहाबाद पुलिस ने पंजाब, राजस्थान और हरियाणा से बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा, चोरी के 7 बाइक बरामद, डीएसपी बोले- जिला की टोहाना अपराध शाखा ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार शख्स से की पूछताछ तो गिरोह का पता चला, फतेहाबाद जिले के युवक के साथ गिरोह में शामिल पंजाब के 2 युवक, पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 7 बाइक बरामद किए, ये सभी बाइक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग जगहों से चोरी किये गए।
जिला फतेहाबाद के टोहाना अपराधा शाखा ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल 3 युवकों को काबू कर उनके पास से चोरी के 7 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। दरअसल टोहाना अपराध शाखा ने एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल के सिलसिले में काबू किया था। रिमांड के दौरान उसने अपने काले कारनामों का खुलासा किया। डीएसपी उमेद सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह चोरी का यह मोटरसाइकिल पंजाब में रहने वाले 2 साथियों से लेकर आया है। तस्दीक के आधार पर पुलिस ने बताए ठिकाने पर दबिश दी और दोनों युवकों को भी काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ और तालाशी के दौरान पुलिस ने तीनों के पास चोरी के 7 मोटरसाइकिलों के अलावा 6 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है। डीएसपी ने बताया कि बाइक चोरों का यह गैंग हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है।