किसानो की धान ओनेपोने दामों में बिक रही हे, जल्द धान की खरीद शुरू नहीं हुई तो किसान व् आढ़ती तीन दिन के बाद सरकार व् प्रसाशन के खिलाफ छेड़ेगे आन्दोलन ..........

राजीव पंचायती राज संगठन के चेयरमैन डॉक्टर सुनील पवार ने बात करते हुए पत्रकारों को बताया कि यदि सरकार तीन दिन के अंदर किसानों व आढ़तियों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं करती है तो तीन दिन बाद जिला स्तर पर जिलाधीश उपायुक्त के कार्यालय का व ब्लॉक स्तर पर इंद्री एस डी एम कार्यालय का घेराव किया जाएगा

किसानो की धान ओनेपोने दामों में बिक रही हे, जल्द धान की खरीद शुरू नहीं हुई तो किसान व् आढ़ती तीन दिन के बाद सरकार व् प्रसाशन के खिलाफ छेड़ेगे आन्दोलन ..........

इंद्री अनाज मंडी में 20 अक्टूबर से धान की खरीद बंद होने पर हरियाणा पंचायती राज प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉक्टर सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ  इंद्री मंडी में दौरा किया किसानो की समस्या सुनी।  डॉक्टर सुनील पवार व उनकी टीम ने  मंडी में आढ़तियों व किसानों से बातचीत कर उनके द्वारा जो परेशानी किसानो को आ रही है।  किसानों ने बताया कि उनकी फसल की खरीद ना होने के कारण मंडी में जाम की स्थिति बन गई है, फसल के ऊपर फसल डालने  के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ किसान तो कई दिनों से मंडी में फसल लेकर मंडी में पड़े हुए हैं किसानो आरोप हे की  प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई सुध नहीं ली जा रही है। इस बारे में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरपाल मंडाण ने कहा की प्रशासन के अधिकारीयो का कहना हैकी सरकार के आदेश के बाद ही फसल की खरीद की जाएगी और यदि सरकार के आदेशों में ओर देरी हुई तो मंडी में हालात बद से बदतर हो जाएंगे। उन्होने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। राजीव पंचायती राज संगठन के चेयरमैन डॉक्टर सुनील पवार ने बात करते हुए पत्रकारों को बताया कि यदि सरकार तीन  दिन के अंदर किसानों व आढ़तियों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं करती है तो तीन दिन बाद जिला स्तर पर जिलाधीश उपायुक्त के कार्यालय का व ब्लॉक स्तर पर इंद्री एस डी एम कार्यालय का घेराव किया जाएगा और उन्होंने सरकार से अपील की कि किसानों को उनका फसल का सही मूल्य देकर उनका हक दिया जाए और समय पर फसल का उठान किया जाए।