Faridabad की बड़खल झील बहोत जल्द होगी गुलजार
बड़खल लेक फरीदाबाद की पहचान है। सूरजकुंड मेले के साथ-साथ बड़खल झील को भी दुनिया में लोग पसंद करते हैं। इसे गुलजार करने के लिए हमने आईआईटी रुड़की से रिपोर्ट ली है और उनकी रिपोर्ट में झील को गुलजार करने के लिए बेंटोनाइट का प्रयोग करके इस बढ़कर लेख का ट्रीटमेंट करना चाहिए।
फरीदाबाद (केशव) || फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर के लोगों के लिए खुसखबरी है। फरीदाबाद की बड़खल झील बहुत जल्द गुलजार होने वाली है। हरियाणा में कुल 9 झील है जिनमें से बड़खल लेक बड़ी और प्रमुख मानी जाती है। जब यह झील गुलजार थी तो यहां पर साल में लाखों सैलानी लूट उठाने आते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह झील सूखी पड़ी है जिस वजह से सैलानियों का आना भी कम हो गया। हालांकि यहां पर ऊंट और घोड़े की सवारी आज भी होती है लेकिन सूखी झील के कारण सैलानी कम ही आते हैं।दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद की सूखी हुई बड़खल झील का है जो बहुत जल्द गुलजार होने वाली है। पिछले लगभग 10 सालों से यह झील सूखी पड़ी है और राजनीतिक दल के विधायक व मंत्री बड़खल के नाम पर जनता को वोट लेने के लिए बरगल आते रहे हैं। लेकिन अब समय आ गया है जब दोबारा से बड़खल झील गुलजार होगी और पहले की तरह यहां सैलानी आने शुरू हो जाएंगे। झील शुरू होने के बाद पर्यटन विभाग की आमदनी भी यहां से 4 गुना हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 6 महीने के भीतर यह झील पहले की तरह पानी से भरी पाएगी और यहां सैलानियों की भीड़ के अलावा सुंदरता भी दिखाई देगी।बड़खल लेक फरीदाबाद की पहचान है। सूरजकुंड मेले के साथ-साथ बड़खल झील को भी दुनिया में लोग पसंद करते हैं। इसे गुलजार करने के लिए हमने आईआईटी रुड़की से रिपोर्ट ली है और उनकी रिपोर्ट में झील को गुलजार करने के लिए बेंटोनाइट का प्रयोग करके इस बढ़कर लेख का ट्रीटमेंट करना चाहिए। उनकी माने तो अब हमें बढ़कर लेट को भरने तथा गुलजार करने का तरीका भी मालूम चल गया है। इसके लिए हमने 5 प्रोजेक्ट बनाए हैं और उनके टेंडर भी अलॉट किए जा चुके हैं। हमें उम्मीद है कि 22 तारीख को हमारा टेंडर खुलकर लग जाएगा और उसके बाद लेट पर ट्रीटमेंट भी शुरू हो जाएगा। डॉक्टर गरिमा मित्तल की मानें तो उन्हें बड़ी खुशी हो रही है सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी झील तक लाने के लिए भी उनका काम शुरू हो गया है।