फरीदाबाद: खबर छापने पर बल्लभगढ़ में पत्रकार पर जानलेवा हमला, बदमशों ने तोड़े हाथ पैर
फरीदाबाद: खबर छापने पर बल्लभगढ़ में पत्रकार पर जानलेवा हमला, बदमशों ने तोड़े हाथ पैर
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार तो कर लिया था लेकिन बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा फिर देर रात बदमाशों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर पुलिस की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है
फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जी हां इसका ताजा मामला देखने को मिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में जब एक पत्रकार को खबर छापने का खामियाजा भुगतना पड़ा और आरोपियों ने इससे नाराज होकर पत्रकार पं जानलेवा हमला कर दिया घटना देर रात की है। गौरतलब है कि देर रात पत्रकार खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे तभी उन पर कुछ युवकों ने लाठी और सरियों से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए
उन्हें बचाने उनके बुआ उनकी पत्नी दौड़ी तो बदमाशों ने उन्हें भी नहीं बख्शा उन पर भी हमला कर दिया जिसके चलते उन्हें भी काफी चोट आई हैं। फिलहाल घायल पत्रकार को फरीदाबाद के सबसे बड़े अस्पताल बादशाह खान में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है। तस्वीरों में दिखाई दे रहे यह पत्रकार नरेंद्र स्वामी हैं
जिन्हें अवैध काम करने वाले लोगों के खिलाफ खबर लिखना महंगा पड़ गया और देर रात बदमाशों ने घर के बाहर घेर लिया और इन पर जानलेवा हमला करते हुए इन्हें गंभीर चोटे मारी जिसमें हरेंद्र स्वामी के हाथ में फैक्चर और शरीर और पूरे शरीर पर काफी गहरे चोट आई हैं। घटना के समय उनकी बुजुर्ग बुआ पत्नी उन्हें बचाने के लिए दौड़ी लेकिन आरोपियों ने उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उनकी गर्भवती पत्नी और बुआ को भी गंभीर चोट आई है । बता दें घटना के बाद हरेंद्र स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची इसके बाद हरेंद्र को बल्लभगढ़ के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में रेफर कर दिया गया फिलहाल हरेंद्र स्वामी का फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं इस घटना में पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह के मुताबिक पुलिस ने घायल पत्रकार हरेंद्र स्वामी का बयान लेकर आरोपीयों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी है जिसमें तीन आरोपी नामजद है फिलहाल पुलिस डॉक्टर की ओपिनियन का वेट कर रही है जिसके बाद पुलिस f.i.r. में धाराएं इजाद कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।गौरतलब है कि फरीदाबाद में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अभी कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर पत्रकार के बेट की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी ।