दिल्ली में फिर  हुआ इनकाउंटर ...पुलिस व गोगी गैंग के मोस्ट वांटीड बदमासो में हुई जमकर फायरिंग ..मुठभेड़ में 2 बदमासो को लगी गोली

बदमासो पर कई राज्यों में कई कई मामले दर्ज है और कई राज्यों की पुलिस को इनकी तलास में थी ...अब इन बदमासो को पकड़कर पुलिस ने चैन की साँस ली है और इनके बाकी सरगना गोगी  की तलास है ..अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है की इन पर किसी किस राज्य में कितने मामले दर्ज है .......

दिल्ली में फिर  हुआ इनकाउंटर ...पुलिस व गोगी गैंग के मोस्ट वांटीड बदमासो में हुई जमकर फायरिंग ..मुठभेड़ में 2 बदमासो को लगी गोली

 दिल्ली में फिर  हुआ इनकाउंटर ...पुलिस व गोगी गैंग के मोस्ट वांटीड बदमासो में हुई जमकर फायरिंग ..मुठभेड़ में 2 बदमासो को लगी गोली .बदमासो में एक बदमास ने की भागने की कोसिस वो भी दबोचा ....पुलिस अब इन वांनटीड बदमासो से पूछताछ में जुटी ............... ये जगह है कंझावला का कटेवाडा गाव है और यहां पुलिस और गोगी गैंग के बदमासो में बीच हुई मुठभेड़ ये बदमाश नरेला ओर कंझावला में दो व्यापारियों  की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे पुलिस  को सूचना मिली थी तो पुलिस की स्पेसल सेल ने यहां दबिश दी तो गोगी गैंग के कुछ बदमाश होने की सूचना मिली और पुलिस ने कार्यवाई की तो बदमासो की तरफ से भी फायरिंग की गई गोगी गैंग के इन सदस्यों की  पुलिस की क्राइम टीम कई दिनों से तलास में थी ..और आज एक इनपुट के आधार पर पुलिस ने बाहरी दिल्ली कंझावला  इलाके में जाल बिछाया और दिल्ली हरियाणा के ओचंडी बॉर्डर के पास खेतो में इनके होने की सूचना मिली थी   ...पुलिस की फायरिंग में दो बदमासो को गोली लगी जिनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और 1 को बहागते हुए गिरफ्तार किया .तीनो के नाम सचिन विशाल और प्रवेश नाम बताए जो कि गोगी गैंग के शार्प शूटर बताए गए है इन बदमासो पर कई राज्यों में कई कई मामले दर्ज है और कई राज्यों की पुलिस को इनकी तलास में थी ...अब इन बदमासो को पकड़कर पुलिस ने चैन की साँस ली है और इनके बाकी सरगना गोगी  की तलास है ..अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है की इन पर किसी किस राज्य में कितने मामले दर्ज है .......