कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले दादरी में मांगों को लेकर कियारोष प्रदर्शन
कर्मचारियों की मीटिंग दादरी के रोज गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारियों ने एक दिन पूर्व कर्मचारी नेताओं की सरकार से वार्ता का निमंत्रण मिलने के बाद भी मीटिंग में नहीं आने पर विचार-विमर्श किया। साथ ही सरकार व आला अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के निमंत्रण पत्र की प्रतियां फूंकी।
चरखी दादरी। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले दादरी में मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा की अगुवाई में शहर में जुलूस निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए निमंत्रण पत्र की प्रतियां भी फूंकी। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और जल्द ही कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।कर्मचारियों की मीटिंग दादरी के रोज गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारियों ने एक दिन पूर्व कर्मचारी नेताओं की सरकार से वार्ता का निमंत्रण मिलने के बाद भी मीटिंग में नहीं आने पर विचार-विमर्श किया। साथ ही सरकार व आला अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के निमंत्रण पत्र की प्रतियां फूंकी। एसकेएस के जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा की अगुवाई में कर्मचारियों ने शहर की सडक़ों पर रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय कूच किया। यहां सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी मांगों को पूरा करवाने की मांग की। राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का वायदा किया था,लेकिन धरातल पर कोई भी मांग को पूरा नहीं किया। कर्मचारी नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया गया परन्तु सरकार की ओर से वार्ता में कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में सरकार के खिलाफ कर्मचारियों में रोष है। साथ ही कहा कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कर्मचारी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और जल्द की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।