न्याय ना मिलने के चलते पीड़ित दंपति ने खुद को आग के हवाले कर लिया
घटना में प्रथम दृष्टिया लापरवाही पाई जाने पर -थाना प्रभारी अनूप सरोज ओर दो उपनिरीक्षक दीपक नागर और सुनील सिह को किया सस्पेंड... दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही के चलते 166 A ही की गई कार्यवाही.. पूरे घटनाक्रम की गहनता से की जा रही है जांच.. जांच मे जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी..
मथुरा - सनसनीखेज घटना सुरीर थाना परिसर की है ,जहां न्याय ना मिलने के चलते पीड़ित दंपति ने खुद को आग के हवाले कर लिया ,जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ,जहां दंपति की हालत चिंताजनक बनी हुई है....घटना 28 अगस्त सुबह करीब 9 बजे की है ,जब न्याय न मिलने से परेशान सुरीर कला का रहने वाला जोगेन्द्र अपनी पत्नी चन्दवती के साथ सुरीर थाने में मिट्टी का तेल छिड़ककर कर पहुंच गया जहां उसने पत्नी के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया...दंपत्ति को आग की लपटों में देखकर थाना परिसर में हड़कंप मच गया ,आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने दंपत्ति को आग से बचाने का काफी प्रयास किया ,लेकिन दंपत्ति आग की चपेट में आकर 60 से 70% तक झुलस चुके थे..दंपत्ति को गंभीर हालत में मथुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया ,जहां दंपत्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है..बताया जा रहा है कि पीड़ित जोगेंद्रर का पड़ोस के ही रहने वाले दबंग सतपाल पिछले दिनों से उसके साथ मारपीट कर रहा था ,पूर्व में भी दोनों को पुलिस ने 151 में चलाना कर जेल भेजा था.. दंपति का कहना था कि दबंग सतपाल उन्हें आए दिन परेशान करता है ,झगड़ा कर उनको वहां सेभगा कर उनके मकान को हड़पना चाहता है,जोगेन्दर के साथ पड़ोस के रहने वाले सतपाल ले फिर से मारपीट करना शुरू कर दिया जिसकी तहरीर लेकर 23 अगस्त को जोगेंदर थाने गया था, वहां पर मौजूद उपनिरीक्षक सुनील सिंह ने उसका मेडिकल करवाकर उसे वहां से भगा दिया ,और कोई कार्यवाही नहीं की.. जिसके बाद पीड़ित जोगेंदर थाना प्रभारी अनूप सरोज से भी मिला ,लेकिन अनूप सरोज ने भी पीड़ित फ़रियाद नहीं सुनी...इससे पूर्व पीड़ित जोगेंदर चौकी इंचार्ज दीपक नागर से भी मिला था, लेकिन दीपक नागर ने उसे चौकी से फटकार कर भगा दिया था..