दिल्ली के शाहबाद डेरी में दिखी निगम पार्षद की गुंडागर्दी
निगम पार्षद बसपा नेता जय भगवान द्वारा खुले आम बिना किसी भय के गुंडागर्दी । आज सुबह जय भगवान और उसके भाई एवं भतीजो के साथ मिलकर व अन्य कुछ लोगो के साथ मिलकर उन्होंने 1 ही परिवार के 6 सदस्यों को लाठिया
हमारे वार्ड 32 N Rohini C के निगम पार्षद बसपा नेता जय भगवान द्वारा खुले आम बिना किसी भय के गुंडागर्दी । आज सुबह जय भगवान और उसके भाई एवं भतीजो के साथ मिलकर व अन्य कुछ लोगो के साथ मिलकर उन्होंने 1 ही परिवार के 6 सदस्यों को लाठिया , रोड से जमकर पीटा उन्हें किसी विषय पे चर्चा के बहाने बुलाकर उनको घेरकर कर बहुत बुरी तरह से पीटा जिसमे सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती है व 3 लोग ICU में है जिनकी हालत गंभीर है । शाहाबाद डेरी से अपराध खत्म करने के झूठे वादे से बने पार्षद सत्ता में आने के बाद से ही अपने भतीजो के साथ मिलकर ऐसे ही गुंडागर्दी करते है व कमजोर लोगो को डरा धमकाकर पीटकर खुले आम लोगो को प्रताड़ित करते हैमेरी आप सभी से विनम्र विनती है कि इसके खिलाफ आवाज उठाई जाये इस गुंडागर्दी की दुकान को बंद करे जयभगवान और इस पीड़ित परिवार के साथ हमारी सवेंदनाये है व दोषियों को पकड़ा जाये और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले ।