प्रमोशन की मांग को लेकर गुरदासपुर में चल रहा पटवार यूनियन का धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त...

प्रमोशन की मांग को लेकर गुरदासपुर में चल रहा पटवार यूनियन का धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त ! प्रसाशन ने प्रमोशन करने का दिया आश्वाशन |

प्रमोशन की मांग को लेकर गुरदासपुर में चल रहा पटवार यूनियन का धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त...

गुरदासपुर (सुखबीर सिंह) || गुरदासपुर में अपनी प्रमोशन को लेकर पटवार यूनियन और कॉन्गो ने कलम छोड़ हड़ताल कर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर दफ़्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और पंजाब सरकार से मांग की थी के उन्होंने कोरोना में सरकार का पूरा साथ दिया है और फ्रंट लाइन पर काम किया है इस लिए उनकी बनती प्रोमशन की जाए  2 दिन से चल रहे धरने प्रदर्शन में आज प्रसाशन ने पटवार यूनियन से मीटिंग कर उन्हें आश्वाशन दिलाया है कि उनकी जल्द प्रमोशन कर दी जाएगी जिसके बाद आज यूनियन ने धरना समाप्त कर दिया है | वह जानकारी देते हुए पटवारियों ने बताया कि आज जिला प्रशासन से उनकी मीटिंग हुई है और प्रसाशन ने आश्वासन दिया है कि उनकी बनती प्रमोशन जल्द कर दी जाएगी जिसके बाद आज उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है वही उन्होंने कहा कि वह मीडिया का भी धन्वाद करते है जिन्होंने ने हमारी आवाज़ सरकार तक पहुंचाई |