महंगाई की मार झेल रही दिल्ली की जनता

आजादपुर सब्जी मंडि में हालात कुछ ऐसा ही ब्यान कर रहे है ...जो प्याज कुछ दिनों पहले थोक में 15 से 17 रूपए में मिल रहा था अब वही प्याज़ 30 से 33 रुपये मिल रहा है और मंडी के अंदर फुटकर का दाम 40 पहुच गया

महंगाई की मार झेल रही दिल्ली की जनता

पूरे देश के साथ-साथ दिल्ली की जनता महंगाई की मार झेल रही है। लेकिन अब जल्दी ही उसे प्याज के बढे दामों के चलते आंसू बहाना पडेगा। जी हाँ, सही सूना आपने!! दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडि में हालात कुछ ऐसा ही ब्यान कर रहे है ...जो प्याज कुछ दिनों पहले थोक में 15 से 17 रूपए में मिल रहा था अब वही प्याज़ 30 से 33 रुपये मिल रहा है और मंडी के अंदर फुटकर का दाम 40 पहुच गया यही प्याज़ लोगो के दरवाजे पर पहुचते पहुचते 45 से 48 तक हो जाएगाआजादपुर मंदी के आढतियों का कहना है की पीछे से फसल की आवक कम होने और बारिश में फसल खराब होने की वजह से दामो में बढ़ोतरी हुई है साथ ही इस साल भारत से एक्सपोर्ट भी पहले से ज्यादा हुआ यह भी दाम बढ़ने की एक वजह है ... अहड़ती में प्याज के दाम जो अभी कुछ दिन पहले तक पंद्रह से सोलह रूपए थे उसमे अब दोगुने की बढौतरी हुई है ...आजाद पुर मंदी में प्याज आहड़त में (थोक) 33 रूपए तक पहुच गया है और आजादपुरा मंडी के व्यापारियों की माने तो आने वाले 2 से 3 महीना में प्याज के दामों में गिरावट आने की उम्मीद नहीं है..हमारी टीम ने आजादपुर मंडी में ही फुटकर बाजार का जायजा लिया तो यहां लोग प्याज़ के बढे हुए दामों से परेशान मिले उनका यही कहना है की प्याज के दामों ने उनकी दिक्कते और भी बढ़ा दी है आजादपुर मंडी के अंदर फुटकर बाजार में जो प्याज 20  रूपए था वो बढ़कर 40 रुपयों तक पहुँच गया है ... कई ग्राहकों का तो कहना है कि वह 5 किलो की बजाय दो या 3 किलो प्याज लेकर ही काम चला रहे हैं इतना ही नहीं यहीं पर आज जब लोगों के दरवाजे तक फुटकर फेरी वाले लेकर पहुंचेंगे तो इसकी कीमत 45 से ₹48 तक हो जाएगी..