Delhi :बीजेपी की ओर से फिर पोस्टर जारी, केजरीवाल को बताया भ्रष्टाचार का प्रोफेसर || P24 News

एमसीडी चुनाव में वैसे तो 250 वार्डों में कड़े मुकाबले की आसार हैं, लेकिन रोचक मुकाबला करीब 20 वार्ड में दिखेगा। इस सीटों पर तीन प्रमुख दलों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। इनके सामने पार्टी को जीत दिलाने के साथ अपनी साख बचाने की भी चुनौती है।

Delhi :बीजेपी की ओर से फिर पोस्टर जारी, केजरीवाल को बताया भ्रष्टाचार का प्रोफेसर || P24 News

Delhi || Neha Rajput ||  भाजपा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर अपना पोस्टर वार जारी करते हुए शुक्रवार को एक और पोस्टर जारी किया है। भाजपा प्रवक्ता अजय सेहरावत ने एक पोस्टर जारी करते हुए हॉलीवुड वेब सीरीज मनी हीस्ट के प्रोफेसर के रूप में अरविंद केजरीवाल को दिखाते हुए उन्हें 'भ्रष्टाचार का प्रोफेसर' बताया है।
 दिल्ली नगर निगम के चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नाम वापसी 19 नवंबर को होनी है.

वही राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल वैध नामांकन 1416 हैं. इनमें 674 पुरुष और 742 महिलाएं शामिल हैं. बीजेपी के 250, आप के 250 और कांग्रेस के 247 उम्मीदवार एमसीडी चुनाव के मैदान में हैं. कांग्रेस के तीन नामांकन रद्द हो गए हैं. 19 नवंबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. एमसीडी चुनावो में स्वतंत्र उम्मीदवारों की संख्या 439 है.
एमसीडी चुनाव में वैसे तो 250 वार्डों में कड़े मुकाबले की आसार हैं, लेकिन रोचक मुकाबला करीब 20 वार्ड में दिखेगा। इस सीटों पर तीन प्रमुख दलों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। इनके सामने पार्टी को जीत दिलाने के साथ अपनी साख बचाने की भी चुनौती है। 


नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) के चुनाव को लेकर दिल्ली में सभी प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इस बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के दो व आम आदमी पार्टी (आप) के एक उम्मीदवार समेत 1169 का पर्चा खारिज हो गया है। वहीं, बसपा के तीन उम्मीदवारों समेत 11 ने अपने नाम वापस ले लिए।