द्वारका में प्रोपर्टी डीलर के मर्डर का दिल्ली पुलिस ने सुलझाया मामला
स्थानीय निवासी विकास त्यागी ने बताया कि जब नरेंद्र उर्फ मोंटी ऑफिस के बाहर थे और गाड़ी में बैठने जा रहे थे उसी समय हथियार बन्द बदमाश पहुंचे और उनपर गोली चलानी शुरू कर दी. मोंटी जान बचाकर भागे तो बदमाश गाड़ी के ऊपर चढ़कर फायरिंग किया. जिसमें से 3 गोली नरेंद्र उर्फ मोंटी को लग गई. इसी जगह मोंटी का प्रॉपर्टी का ऑफिस है. और वह एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
द्वारका मोड़ के पास पालम रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर हथियार बंद अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऊपर दनादन कई राउंड फायर कर दिया. मौके से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए हैं. जिसमें से 3 गोली प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र उर्फ मोंटी को लगी है.उसे तुरंत नजदीक के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका में ले जाया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.फायरिंग की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम की जिप्सी और द्वारका नार्थ थाने की पुलिस टीम भी पहुंच गई. साथ ही एसीपी द्वारका राजेन्द्र सिंह टीम के साथ मौके पर छानबीन के लिए पहुंच गए.अभी यह कहना मुश्किल है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर यह फायरिंग हुई है या कोई पुरानी रंजिश थी. या फिर कोई और मामला. पुलिस ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. और पूरी की पूरी डीवीआर भी अपने साथ ले गई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह साफ हो पाएगा कि हत्यारे कितने थे और क्या कोई कु्लू छोड़ गए हैं ?स्थानीय निवासी विकास त्यागी ने बताया कि जब नरेंद्र उर्फ मोंटी ऑफिस के बाहर थे और गाड़ी में बैठने जा रहे थे उसी समय हथियार बन्द बदमाश पहुंचे और उनपर गोली चलानी शुरू कर दी. मोंटी जान बचाकर भागे तो बदमाश गाड़ी के ऊपर चढ़कर फायरिंग किया. जिसमें से 3 गोली नरेंद्र उर्फ मोंटी को लग गई. इसी जगह मोंटी का प्रॉपर्टी का ऑफिस है. और वह एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फायरिंग की वजह क्या रही ?