दिल्ली पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
दिल्ली के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से अनाज के गोदामों में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थी इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काफी समय से सक्रिय थी जिसको आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा पुलिस की गिरफ्त में खडे ये बदमाश बवाना, नरेला ,बादली इंडस्ट्रियल एरिया में बने अनाज के गोदामों को अपना निशाना बनाते थे
उत्तरी बाहरी जिला की समय पुर बादली थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़....पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार पूछताछ के दौरान 13 मामलों का खुलासा करने का किया दावा ..पुलिस ने इनके पास से 39 कार्टून एलईडी 32 चावल के कट्टे एक टाटा 407 गाड़ी सहित सूट का काफी सामान किया बरामद...पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ में ..बाहरी दिल्ली के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से अनाज के गोदामों में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थी इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काफी समय से सक्रिय थी जिसको आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा पुलिस की गिरफ्त में खडे ये बदमाश बवाना, नरेला ,बादली इंडस्ट्रियल एरिया में बने अनाज के गोदामों को अपना निशाना बनाते थे खास तौर पर जिन गोदामों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे वहां रेकी कर यह बदमाश दीवार तोड़कर भारी मात्रा में अनाज लूटपाट कर फरार हो जाते थे समय पुर बादली थाना पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया जिससे 13 मामलों का खुलासा हुआ पुलिस ने इनके पास से अनाज के कई बोरी एक टाटा 407 ट्रक और लूटपाट के अन्य सामग्रियां भी बरामद करी है पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर इन्हीं के पास से करीब 40 पेटी एलईडी लाइट भी बरामद हुए जो कि उन्होंने कुछ दिन पहले लुटे थी....पुलिस लगातार इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और दावा यही किया जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में हो रही अनाज के गोदामों में लूटपाट और चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सकेगी...