बवाना में कुख्यात बदमाश को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस पर चाकुओं से हमला
मनीष नाम का बदमाश किसी घर में आकर रुका है मनीष पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। बवाना कलस्टर के इस एरिया में पुलिस मनीष को पकड़ने के लिए जैसे ही पहुंची जिस घर में बदमाश मनीष रुका हुआ
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना के अंतर्गत बवाना जेजे कॉलोनी में कुख्यात बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों और क्रिमिनल्स ने किया हमला। पुलिस की टीम के 6 जवान इस कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बवाना जेजे कॉलोनी में मनीष नाम का बदमाश किसी घर में आकर रुका है मनीष पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। बवाना कलस्टर के इस एरिया में पुलिस मनीष को पकड़ने के लिए जैसे ही पहुंची जिस घर में बदमाश मनीष रुका हुआ था उस घर के सदस्यों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी और एक पुलिस के जवान को चाकू भी लगा। इसके बावजूद भी पुलिस के जवानों ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया। सभी छह पुलिसकर्मियों को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लाया गया जहां इनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पर हमला करने वाले कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और बवाना जेजे कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है