दिल्ली के नरेला सैक्टर 5 मे मिला नाबालिग बच्चे का शव
15 साल बताई जा रही हैं । शव मिलते ही जब सूचना उसके परिवार वालों को दी गयी तो उनपे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गए हैं जिससे ये पता लगाना मुसकिल हो रहा है कि ये हत्या हैं या कुछ और ।
बाहरी दिल्ली के नरेला के सैक्टर 5 के पॉकेट 14 मे मिला नाबालिग बच्चे का शव, बच्चे की उम्र 14-15 साल, परिवार और आस पड़ोस में अफरा तफरी । परिवार वाले लगा रहें हत्या का आरोप, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव , मामले की जांच मे जुटी नरेला थाना पुलिस ...आज शाम करीब तीन बजे के पास नरेला के सैक्टर 5 पॉकेट 14 मे एक नाबालिग बच्चे का शव मिलने से अफरातफरी मच गयी । बच्चे की उम्र 14-15 साल बताई जा रही हैं । शव मिलते ही जब सूचना उसके परिवार वालों को दी गयी तो उनपे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गए हैं जिससे ये पता लगाना मुसकिल हो रहा है कि ये हत्या हैं या कुछ और । हालांकि परिवार वाले इसे हत्या बता रहें हैं और शक है की गला दबाने से या इंजेक्सन देकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अपनी जांच मे जुट गई है ।मिली सूचना के अनुसार कुछ दोस्तो के फोन आने के बाद बच्चा कल रात घर से खाना खा कर निकला था। घर से अब निकला तब उसने घरवालो को यही कहा की टहलने जा रहा हू । लेकिन वापस लौटा ही नहीं । घर से जब निकला तब तक सब ठीक था । लेकिन अचानक सुबह ये खबर आई की उसकी मौत हो चुकी हैं । बच्चे का नाम शाहनवाज़ बताया गया हैं जो एक चप्पल वाली कंपनी मे काम करता था । जब से खबर मिली हैं , कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं । नरेला मे फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं ।छोटा बच्चा वो भी 15 साल का, गरीब परिवार और घर के खर्च मे हाथ बँटाता हुआ बच्चा ... ऐसी हालत में परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हैं । सूचना मिलते ही नरेला पुलिस पहुँच कर जांच शुरू कर दी है । स्थानीय लोगो से पूछताछ कर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और बच्चे को एंबुलेंस से पोस्टमार्त्म के लिए भेजा हैं ।