दिल्ली से सटे कुंडली में फैक्ट्री के अंदर लगी भीषण आग |
. बाहरी दिल्ली से सटे हुए ही कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में कुर्सियों की फैक्टी में भीषण आग लग गयी। कुंडली कोल्ड स्टोरेज में लगी ये आग इतनी भीषण थी की घंटों की मशक्कत के बाद भी फायर कर्मी आग को बुझाने में नाकाम रहे हैं। अभी तक फायर की कुल दस गाड़ियाँ मौके पर पहुँच चुकी हैं और दिल्ली से भी फायर की गाड़ियां मंगवाई गई है अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही है
नरेला ( ब्यूरो रिपोर्ट ) || बाहरी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से सटे कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में कुर्सियों की फेक्टरी में ल भीषण आग लग गयी । कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में कुर्सियों की फैक्टी में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी की घंटों की मशक्कत के बाद भी फायर कर्मी आग को बुझाने में नाकाम रहे । खबर लिखे जाने तक फायर की कुल दस गाड़ियाँ मौके पर मौजूद और दिल्ली से भी फायर की गाड़ियां मंगवाई गई है अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही है | जिस वक़्त आग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर काफी लेबर थी जिन्हे समय रहते बाहर निकाल लिया गया | अभी ये कहना मुश्किल है कि अंदर और लेबर अंदर है या नही क्योंकि आग बहुत भीषण है आग बुझने के बाद ही इसका पता चल पायेगा | फिलहाल दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे है |
पूरे मामले में यहाँ के स्थानीय लोगों ने जानकारी दी की इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली में आग की घटनाएं आम हो चुकी हैं और प्रशासन इसकी सुध नही ले रहा। पूरे एरिया में मात्र एक दमकल की गाड़ी है जो इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र के हिसाब से ऊंट के मुँह में जीरे के सामान है |
आग लगने के दो घंटे में एक और जहाँ राजधानी दिल्ली में दर्ज़नों फायर की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच जाती हैं वहीँ दूसरी तरफ हरियाणा के इस इलाके में दो ढ़ाई घंटे बाद भी सिर्फ दस गाड़ियाँ ही पहुँच सकी और वो भी दूर दराज स्थित फायर स्टेशन से। फायर अधिकारी ने बताया की कुंडली में लगी इस भीषण आग को बुझाने के लिए आस पास के इलाकों के साथ साथ पानीपत और बहादुरगढ़ से भी गाड़ियाँ मंगवाई जा रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है की क्या आग बहादुरगढ़ से आने वाली गाड़ी का इंतज़ार करेगी |