Dadri :जजपा गठबंधन अभी तक ठीक चल रहा है, भविष्य में कुछ भी हो सकता है || P24 News

हरियाणा में बीजेपी-जजपा गठबंधन की सरकार चल रही है। इस गठबंधन के भविष्य को लेकर समय समय पर सवार उठते रहे हैं। विपक्ष शुरू से ही दावा करता रहा है कि ये गठबंधन पांच साल पूरे नहीं कर पाएगा। अब जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Dadri :जजपा गठबंधन अभी तक ठीक चल रहा है, भविष्य में कुछ भी हो सकता है || P24 News
Charkhi Dadri || Neha Rajput || जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि गठबंधन अभी तक तो ठीक चल रहा है, भविष्य में कुछ भी हो सकता है। भाजपा के साथ जजपा पार्टी मिलकर सरकार चला रही है, गठबंधन को लेकर कोई संदेह नहीं है। प्रदेश की सरकार द्वारा जनहित में कार्य किया जा रहा है, विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाता रहे कोई फर्क नहीं पड़ता।

विधायक नैना चौटाला ने दादरी में नवनियुक्त सरपंचों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने सरपंचों को निष्पक्ष विकास करने की सलाह देते हुए आपसी भाईचारा कायम करने की बात कही। कहा कि नवनियुक्त सरपंचों को राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए काम करें। गांव के विकास कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी उनकी है। सभी नवचयनित सरपंच अपने गांव का विकास का खाका तैयार करें ताकि गांवों का सम्पूर्ण विकास करवाया जा सकें। कहा कि सरपंच निष्पक्ष विकास करवाएंगे तो सरकार की ओर से बजट की कमी नहीं रहने दी जायेगी।

नैना चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाढड़ा नगर पालिका या ग्राम पंचायत रहे, इसको लेकर सरकार द्वारा जनमत संग्रह के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि हमने नगर पालिका बनाई थी, अब यहां की जनता ग्राम पंचायत बहाल करने की मांग उठा रही हैं तो जनमत संग्रह के दौरान वोटिंग अनुसार फैसला लेगी सरकार। कुछ लोग राजनीति के चक्कर में बाढड़ा नगर पालिका को ग्राम पंचायत बनवाने की जुगत में हैं। नैना चौटाला ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता मीटिंग लेते हुए 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया