साइबर सिटी में युवाओ को अपनी चपेट में ले रहा है कोरोना, सरकारी आकड़ो ने किया चौकाने वाला खुलासा....
जित दूध दही का खाना,, वो है म्हारा वीर हरियाणा*** इस स्लोगन वाले प्रदेश में कोरोना बुजुर्गों को कम युवाओ को ज्यादातर अपना शिकार बना रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के मुताबिक गुरूग्राम जिले में लगभग 50 प्रतिशत युवा कोरोना की गिरफ्त में है तो वही मारने वालो में भी ज्यादातर 31 साल के युवा से लेकर 90 साल तक के बुजुर्ग शामिल है ।
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला शहर गुरूग्राम ने जिस तरह से कामयाबी की शोहरत हासिल की है , वही अब कोरोना के बढ़ते आकड़ो में भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है । पूरे प्रदेश में 39 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज गुरूग्राम से मिल रहे है ।अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजो के आंकड़े 12010 आए है, जिसमे से 4762 अकेले गुरूग्राम के है तो वही कोरोना से मरने वालो में भी सबसे ज्यादा संख्या गुरूग्राम में है। मौत के आकड़ो पर नजर डालें तो अभी तक प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़े 188 आए है, जिसमे से 75 मौते गुरुग्राम में हुई है। मरने वालों में ज्यादातर 31 साल के युवा से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक शामिल है जिसमे 55 पुरुष तो वही 19 महिलाएं है ।जिले में बढ़ रहे कोरोना के आकड़ो ने स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओ पर सवाल खड़ा कर दिया है वही स्वास्थ्य विभाग भी इन आकड़ो को देखकर परेशान है। गुरूग्राम स्वास्थ्य विभाग के पीआरओ डॉक्टर जय प्रकाश की माने तो युवा ज्यादातर घर से बाहर एक दूसरी जगहों पर आते जाते रहते है जिसके कारण ज्यादातर युवा ही इस बीमारी का शिकार हो रहे है तो वही मरने वाले आकड़ो पर भी पीआरओ का कहना है कि इस बीमारी से मरने वाले लोगो मे ज्यादातर डायबिटीज जैसी बीमारियों के रोगी है।इन आकड़ो पर अपनी नाकामी छुपाते हुए स्वास्थ्य विभाग सारा ठिकड़ा आम लोगो पर ही फोड़ता नजर आ रहा है ,लेकिन इन बढ़ते आंकड़ों से एक बात तो साफ है कि समय रहते अगर स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कदम नही उठाया तो आने वाले समय मे कोरोना नियंत्रण से पूरी तरह बाहर हो जाएगा, जिसका परिणाम कहीं ना कहीं आम लोगो को ही भुगतना पड़ेगा।