गुरुग्राम में फिर हुए कोरोना संक्रमित 17 मरीज गायब...
67 कोरोना संक्रमित मरीजो के गायब होने का मामला अभी सुलटा भी नही था कि मारुति की सक्यूरटी कंपनी के 17 संक्रमित मरीजो के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || जिला सवास्थ्य विभाग की टीम ने जब आईएमटी स्थित मारुति Quarantine सेंटर का मुआयना किया तो वहां मौजूद 17 कोरोना संक्रमित कर्मचारी जो कि मारुति के सक्यूरटी कंपनी "एस.आई.एस" तैनात थे गायब मिले और जब इस बाबत सक्यूरटी इंचार्ज ने भी इस अति गंभीर मामले में गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखाया तो जिला सवास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगो के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद शुरुवाती जांच के बाद सभी के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है | वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो सभी कर्मचारी झज्जर और गुरुग्राम के रहने वाले है और सभी को होम Quarantine कर दिया गया है आपको बता दे कि इससे पहले भी जिला सवास्थ्य विभाग की लापरवाही से 67 कोरोना संक्रमित मरीज स्पेशल कोविड अस्पतालों से गायब मिले थे और इसी आधिकारिक लापरवाही का खामियाजा गुरुग्राम के सीएमओ को तबादला तक भुगतना पड़ा था | अब ऐसे में एक बार फिर से यह बड़ी लापरवाही कहि साइबर सिटी वासियो पर भारी न पड़ जाए | क्योकि साइबर सिटी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है |