रोडवेज अधिकारी से परेशान हो कंडक्टर ने जहर निगला
कंडक्टर फूल कुमार को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान रोडवेज के साथी कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में उपचाराधीन कंडक्टर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से दादरी डिपो में कार्यरत एक अधिकारी उसको लगातार प्रताडि़त कर रहा था।
चरखी दादरी। रोडवेज के एक अधिकारी से परेशान कंडक्टर ने दादरी बस स्टैंड पर संदिग्ध हालातों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ा। कंडक्टर द्वारा जहर निगलने की सूचना पर विभाग में भगदड़ मच गई और उसे दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों की मानें तो कंडक्टर ने एक रोडवेज अधिकारी द्वारा तंग करने से परेशान था। जिसके चलते उसने कंडक्टर ने ऐसा कदम उठाया है। हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो में कार्यरत कंडक्टर फूल कुमार ने मंगलवार दोपहर बस स्टैंड पर ही संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया। जहर के प्रभाव से कंडक्टर की हालत खराब हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ा। रोडवेज कर्मचारियों ने तुरंत कंडक्टर फूल कुमार को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान रोडवेज के साथी कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में उपचाराधीन कंडक्टर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से दादरी डिपो में कार्यरत एक अधिकारी उसको लगातार प्रताडि़त कर रहा था। बार-बार उसकी झूठी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजता और उसे टर्मिनेट करवाने की धमकी दे रहा था। उसने परेशान होकर राष्ट्रपति, सीएम विंडो व उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की थी। कुछ रोज पूर्व भी उक्त अधिकारी द्वारा उसकी झूठी रिपोर्ट बनाकर जातिसूचक गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी थी। जिससे प्रताडि़त होकर उसने यह कदम उठाया है। क्योंकि शिकायत करने के बाद भी उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। वहीं उसके भाई दीपक कुमार ने बताया कि रोडवेज में कार्यरत उपनिरीक्षक से पेशान होकर फूल कुमार ने जहर खाया है। अगर समय पर कार्रवाई की होती तो ऐसा नहीं करता। कंडक्टर द्वारा जहर खाने की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त के