चरखी दादरी : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम किया, 18 घंटे बाद उठाया शव...

गांव घिकाड़ा में गत 14 जून की रात को आधा दर्जन युवकों द्वारा आपसी पुरानी रंजिश को लेकर की मारपीट से घायल युवक ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया और भिवानी-रोहतक लिंक रोड पर शव रखकर रोड जाम कर दिया।

चरखी दादरी : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम किया, 18 घंटे बाद उठाया शव...

चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || गांव घिकाड़ा में गत 14 जून की रात को आधा दर्जन युवकों द्वारा आपसी पुरानी रंजिश को लेकर की मारपीट से घायल युवक ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया और भिवानी-रोहतक लिंक रोड पर शव रखकर रोड जाम कर दिया। हालांकि देर रात ग्रामीणों की पुलिस कर्मियों से कहासुनी भी हुई। करीब 18 घंटे बाद एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव लिया। सदर पुलिस द्वारा इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ हत्या कर केस दर्ज किया है।बता दें कि गांव घिकाड़ा निवासी 38 वर्षीय संजय कुमार पर 14 जून की रात को गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। जिसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को घायल संजय ने रोहतक के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने इस मामले में दो भाइयों सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। परिजन शव को लेकर दादरी पहुंचे और देर रात तक भिवानी-रोहतक बाईपास पर शव को रोड पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए काफी बवाल काटा। हालातों को देखते हुए एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, डीएसपी हैडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह व डीएसपी राम सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव को नहीं उठाएंगे। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे और देर रात शव को दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर करीब 18 घंटे बाद शव लिया। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि हमले में घायल युवक की मौत होने पर पुलिस ने 7 लोगों पर हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेंगे। इसी आश्वासन पर ग्रामीण मान गए हैं।